आर्यन पर 2 बयान: बच्चों को संभालें- पीयूष मिश्रा; RGV बोले- दिवाली पर खान रिलीज

author-image
एडिट
New Update
आर्यन पर 2 बयान: बच्चों को संभालें- पीयूष मिश्रा; RGV बोले- दिवाली पर खान रिलीज

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हो गए। आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद थे। उनकी रिहाई से फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स खुश है। सोशल मीडिया पर माधवन, मलाइका अरोड़ा समेत कई स्टार्स ने उन्हें सपोर्ट किया। उधर, शाहरुख के को-एक्टर रहे पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने आर्यन की रिहाई पर तंज कसा। कहा कि बॉलीवुड हस्तियों को अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए। वहीं, रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma- RGV) ने ट्वीट कर एक अलग सी बात कही।

'अपने बच्चों को संभालें'

29 अगस्त को हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पीयूष ने कहा- ‘उसने किया, उसको बेल मिल गई, वो बाहर भी आ गया। मेरा रिएक्शन क्या होगा? अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने, समीर वानखेड़े जाने। मुझे उससे क्या मतलब? ठीक है, हो गया। जो किया है वो भुगतोगे आप। अपने-अपने बच्चों को संभालें, बस यही है।' पीयूष मिश्रा शाहरुख खान के साथ साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में नजर आए थे। इस फिल्म में पीयूष ने सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभाया था।  

रामगोपाल वर्मा ने किया ट्वीट

RGV अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। आर्यन की रिहाई पर लिखा- बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान्स की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज (रिहा) हुआ।

क्या है पूरा मामला?

आर्यन को 2 अक्टूबर देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। इसके बाद कई बार जमानत याचिका खारिज भी हुई। इस बीच, आर्यन और अनन्या पांडे की वॉट्सऐप चैट्स भी सामने आईं। आखिरकार 28 अक्टूबर (गुरुवार) को उन्हें बेल मिल गई। 

Aryan Khan drugs case Ram Gopal Varma aryan khan Shahrukh Khan पीयूष मिश्रा के बयान Piyush Mishra The Sootr आर्यन की रिहाई आर्यन खान घर पहुंचे bollyood news aryan khan bail shahrukh khan children राम गोपाल वर्मा