राजकुमार राव(Rajkumar Rao)और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कॉमेडी का पूरा तड़का लगने वाला है। मेकर्स इस फिल्म में कुछ अलग विषय लेकर आए हैं। इस जो़ड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है।
11 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म: ये फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भूमि पेडनेकर ने खुद भी इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यह उन फिल्मों में से एक है, जो हमारे रास्ते में आई, हमारे दिलों को इस तरह से छुआ कि हम समझा नहीं सकते। कुछ यात्राएं हमेशा याद रखने के लिए होती हैं। अब आप देखो ट्रेलर और हमें। बधाई दो।
View this post on Instagram
A post shared by Bhumi ???? (@bhumipednekar)
लेस्बियन महिला का किरदार निभा रही हैं भूमि: फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है।ट्रेलर में देखा जा सकता है कि भूमि एक लेस्बियन महिला का किरदार निभा रही हैं। लड़कों में उसे कोई इंटरेस्ट नहीं है फिर भी वो एक लड़के से शादी करती है। फिल्म की कहानी पुलिस अधिकारी शार्दुल और पीटी टीचर सुमन के वैवाहिक जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो इसको एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाती है।