Murder: बांग्लादेशी ऐक्ट्रेस का दो टुकड़े में मिला शव, पति ने इस वजह से मार डाला

author-image
एडिट
New Update
 Murder: बांग्लादेशी ऐक्ट्रेस का दो टुकड़े में मिला शव, पति ने इस वजह से मार डाला

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम का शव एक बोरे में बंद मिला। शिमू शिमू के दो टुकड़े करने के बाद उनकी लाश बोरे में बंद करके फेंकी गई थी। पुलिस के मुताबिक, रविवार को लापता हुई एक्ट्रेस का शव ढाका के केरानीगंज में आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे सोमवार की सुबह मिला। मामले में एक्ट्रेस का पति ही कातिल निकला। 



घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर दी: 35 साल की एक्ट्रेस की गर्दन पर भी निशान थे। एक्ट्रेस के पति सखावत, उसके दोस्त और ड्राइवर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। जिसके बाद उसने घरेलू विवाद के कारण पत्नी रायमा की हत्या करना कुबूल कर लिया है। रायमा का शरीर दो टुकड़े में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया।



शूटिंग के लिए निकली थीं: रायमा बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ग्रीन रोड इलाके में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं। शिमू रविवार की सुबह मावा में शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद उनसे कई बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। बच्चों ने सोचा कि मां शूटिंग में बिजी हो सकती हैं। हालांकि, शाम के बाद तक उनके घर नहीं लौटने पर परिवार की ओर से कालाबागान थाने में इस बात की शिकायत दी गई थी।



1998 में फिल्मों में किया था डेब्यू: शिमू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काजी हयात की मूवी 'प्रेजेंट' से की थी। बाद में देलवर जहां झंतु, चाशी नजरूल इस्लाम, शरीफ उद्दीन खान दीपू और कई अन्य निर्देशकों ने फिल्म में अभिनय किया। 1996 से 2004 तक शिमू ने करीब 25 फिल्मों में काम किया। 1998 में फिल्म 'बर्तमान' से डेब्यू किया। उन्होंने 50 से अधिक नाटकों में काम किया है। वे कई साल से एक निजी टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी था। 

 


मर्डर husband हत्या Bangladeshi Actress Raima Islam Shimu muder Shakhawat nobel बांग्लादेशी ऐक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू एक्ट्रेस शव घरेलूू विवाद