रिलीज से पहले Kamal Haasan की फिल्म ने की धांसू कमाई, किया इतने करोड़ का बिजनेस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रिलीज से पहले Kamal Haasan की फिल्म ने की धांसू कमाई, किया इतने करोड़ का बिजनेस

Mumbai. साउथ के मशहूर एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी आगामी फिल्म 'विक्रम'(Vikram) के प्रोमोशन(Promotion) में काफी व्यस्त है। विक्रम में कमल हासन एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर(trailer) रिलीज होने के बाद फैंस 'विक्रम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस(box office) पर धांसू कमाई करने वाली है। लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिखाया। रिलीज से पहले ही कमल हासन की फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



विक्रम ने किया इतने करोड़ का बिजनेस



फिल्म विक्रम 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- 'विक्रम' कमल हासन की सबसे अधिक प्री-रिलीज कलेक्शन करने वाली फिल्म है। विक्रम ने सैटेलाइट राइट्स के साथ ओटीटी राइट्स(OTT rights)से 200 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कमल पूरे 4 साल बाद विक्रम से थिएटर में लौट रहे हैं।



इन फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी



फिल्म 'विक्रम'सिनेमाघरों में 3 मई 2022 को रिलीज होगी।  इसी दिन अक्षय कुमार(Akshay kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) और अदीवी शेष की फिल्म 'मेजर' रिलीज होगी। 



ये आएंगे नजर



फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज(Lokesh Kanagaraj)ने किया है। जबकि कमल हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले ये फिल्म बनी है। फिल्म में भरपूर एक्शस (action) सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में फहाद फाजिल (Fahad Fazil), नारायण, कालिदास जयराम (Kalidas Jayaram), गायत्री शंकर (Gayatri Shankar) और चेंबन विनोद समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। जबकि फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 


Bollywood Vikram विक्रम Kamal Haasan OTT rights Lokesh Kanagaraj Fahad Fazil Kalidas Jayaram Gayatri Shankar कमल हासन ओटीटी राइट्स बिजनेस लोकेश कनगराज फहाद फाजिल नारायण कालिदास जयराम गायत्री शंकर