Mumbai.सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लेके आने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) आज यानी 3 जुलाई को अपना 38वां बर्थडे (Bharti Singh Birthday) सेलिब्रेट कर रही है। फैंस और सेलेब्स उनके बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है। आज भारती को हर कोई जानता है, भले ही उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया हो। लेकिन उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं था। उनकी मां ने सिलाई कर उनकी परवरिश की है।
A post shared by Mubeen Saudagar (@mubeensaudagar)
यहां हुआ था जन्म
भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर(Amritsar) की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। जब वे 2 साल की थी तब उनके पिता उन्हें हमशा के लिए छोड़ के चले गए छे। इसके बाद उनकी मां ने सिलाई(Tailoring) कर उनकी और उनके भाई-बहनों की परवरिश की है।
लोग उड़ाते थे मजाक
भारती पहले काफी मोटी थीं। लोग उनका काफी मजाक उड़ाते थे। उनपर भद्दे-भद्दे कमेंट करते थे। लेकिन भारती ने सभी की बातों को नजर अंदाज किया और अपने काम पर ध्यान दिया। भारती द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge)में सेकंड रनरअप रहीं थी। इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)
कब हुई थी शादी
भारती की मुलाकात हर्ष(Harsh) से कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाईट बचाओ में हुई थी। हर्ष शोज के लिए स्क्रिप्ट लिखा करते थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। बाद में दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने 2017 ने एक-दूसरे से शादी कर ली। इस जोड़ी को हर कोई पसंद करती है। शादी के बाद दोनों मिलकर अपनी कैमिस्ट्री से लोगों को हंसाते हैं।
अप्रैल में दिया बच्चे को जन्म
भारती और हर्ष अप्रैल महीने में पेरेंट्स बने थे। इनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है। बता दें प्रेंग्नेंसी के समय भी भारती ने आराम नहीं किया और काम करती रहीं। बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद ही भारती ने काम पर वापसी कर ली थी।
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)