गुड न्यूज: भारती-हर्ष के घर गूंजेंगी किलकारी, मां बनने की खबर पर भारती ने दिया ये रिएक्शन

author-image
एडिट
New Update
गुड न्यूज: भारती-हर्ष के घर गूंजेंगी किलकारी, मां बनने की खबर पर भारती ने दिया ये रिएक्शन

कपल भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया जल्द ही अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाने जा रहे हैं। पैरेंट्स बनने को लेकर भारती और हर्ष कई बार पहले भी सुर्खियों में रहे। लेकिन इस बार इन खबरों पर विराम लगाने के लिए भारती सिंह ने खुद अब अपना बयान दिया है। भारती की प्रेग्नेंसी की खबर पर उन्हीं के किसी करीबी ने भी इस खबर की कंफर्मेशन दी है।

भारती करीबी ने बताई सच्चाई

भारती के एक करीबी ने प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म करते हुए बताया कि उनके घर जल्द एक नन्हा सदस्य आने वाला है। यही वजह है कि उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक ले लिया है और घर पर रेस्ट कर रही हैं। यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है। वो अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वे ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं।

प्रेग्नेंसी की खबर पर भारती का रिएक्शन

भारती से जब इस खबर की कंफर्मेशन पर सवाल किया गया, तो न ही उन्होंने इसे कंफर्म किया है और न ही वे नकार रही हैं।भारती ने कहा, "मैं ना ही इस बात को स्वीकार करूंगी और ना ही इससे इंकार करूंगी। जब सही वक्त आएगा, तो मैं खुद इस पर ओपनली बात करुंगी। यह ऐसी चीज से जिसे छिपाया नहीं जा सकता है। इसलिए जब मैं इसे रिवील करना चाहूंगी, तब मैं उसे पब्लिकली करूंगी।" 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

First Child Haarsh Limbachiyaa Bharti Singh Comedian Expecting