धाकड़ पर भारी पड़ी भूलभुलैया-2, दो दिन में 32 करोड़ से ज्यादा का किया कलेक्शन 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
धाकड़ पर भारी पड़ी भूलभुलैया-2, दो दिन में 32 करोड़ से ज्यादा का किया कलेक्शन 

Mumbai. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर भूलभुलैया-2 (Bhool Bhulaiya 2) का जादू दर्शकों पर देखने को मिल रहा है। पहली फिल्म की तरह भूलभुलैया-2 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। ये फिल्म शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स (response) कर रही है। दर्शकों का कहना है कि, फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का शानदार मिक्सअप (mixup)  है। 



कंगना की धाकड़ पड़ी कमजोर



इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मे रिलीज हुई। इसमें कंगना (kangana) की धाकड़ (dhakkad)और कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया-2 है।  फिल्म समीक्षकों का मानना था कि, कंगना की धाकड़ भूलभुलैया-2 से अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन फिल्म समीक्षकों के सारे अनुमान गलत साबित हुए। शुरुआती दो दिनों में आर्यन, कंगना को पछाड़ते हुए दिखाई दे रहें है। फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस (business) किया। जबकि दूसरे दिन 18 करोड़ का कलेक्शन (collection)किया है। ऐसे में फिल्म ने दो दिनों में ही 32 करोड़ की कमाई कर ली है। 



Bhool Bhulaiyaa 2



भूलभुलैया की सीक्वेल है भूलभुलैया-2



भूलभुलैया-2 15 साल पहले आई भूलभुलैया अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म का सीक्वेल है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या वालन ने मुख्य भूमिका अदा की थी।


कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार बॉलीवुड कंगना धाकड़ kangana dhakkad विद्या वालन Bollywood Mumbai भूलभुलैया-2 Vidya Walan Kartik Aaryan Bhool Bhulaiya 2