Bhool Bhulaiyaa 2 ने तीन दिन में कमाए 50 cr, जल्द 100cr के क्लब में होगी शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Bhool Bhulaiyaa 2 ने तीन दिन में कमाए 50 cr, जल्द 100cr के क्लब में होगी शामिल

Mumbai. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को फैंस बेहद पसंद कर रहे है। फैंस को कहना है कि फिल्म में हॉरर और कॉमेडी (horror and comedy) का शानदार मिक्सअप (mixup) है। अभी तक फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 





फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई





भूलभुलैया-1 ने भी बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप (non-stop)कमाई की थी। अब इसका दूसरे पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहा है। इस फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग (opening)के साथ 14.11 करोड़ रूपए की कमाई हुई। तीन दिनों में भारतीय बाजार में भूल भुलैया 2 ने 55.96 करोड़ रूपए की कमाई की है। दर्शक फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स (response) दे रहे है। 





डे-टू-डे कलेक्शन





रिलीज के पहले दिन यानी 20मई ( शुक्रवार ) को फिल्म ने 14.11 करोड़, 21 मई (शनिवार) को फिल्म ने 18.34 करोड़ रूपए, 22 मई (रविवार) को फिल्म ने 23.51 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 55.96 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। अब ये देखना खास होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है। 





भूल भुलैया 2 के आगे पिटी धाकड़





फिल्म की कमाई से ऐसा उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मे रिलीज हुई। इसमें कंगना (kangana) की धाकड़ (dhakkad)और कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया-2 है।  फिल्म समीक्षकों का मानना था कि, कंगना की धाकड़, भूलभुलैया-2 से अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन फिल्म समीक्षकों के सारे अनुमान गलत साबित हुए। आर्यन की फिल्म, कंगना की धाकड़ को पछाड़ते हुए दिखाई दे रही है। 





bhul bhulaiya





ये आ रहे नजर





भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है। 





भूलभुलैया की सीक्वेल है भूलभुलैया-2





भूलभुलैया-2 15 साल पहले आई भूलभुलैया अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म का सीक्वेल है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या वालन ने मुख्य भूमिका अदा की थी।



कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी तब्बू कंगना Tabu धाकड़ kangana dhakkad Bollywood राजपाल यादव Mumbai Rajpal Yadav भूल भुलैया 2' Kiara Advani Bhool Bhulaiyaa 2 Kartik Aaryan