Mumbai. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2)बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन ही 109.92 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। भूल भुलैया 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हॉरर-कॉमेडी (horror-comedy) फिल्म भूल भुलैया 2 लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं।
कई फिल्मों को पछाड़ा
भूल भुलैया 2 ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का कलेक्शन(collection)किया था। ओपनिंग डे से अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। रिलीज के 9 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने अब तक 109.92 करोड़ रूपए की कमाई की है। भूल भुलैया 2 ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसमें कंगना रनौत की धाकड़, आयुष्मान खुराना की अनेक समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।
/sootr/media/post_attachments/3694472f8a6cdb6f90df1df0e42fcfd8943029fc007e72467f699e4d69e33f19.jpg)
फिल्म में ये सितारे
इसका निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), तब्बू (Tabu), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है। फिल्म में दर्शक कार्तिक की एक्टिंग को बहुत पसंद कर रहे है।
दर्शकों का रिस्पॉन्स
भूल भुलैया 2 को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स (response) मिल रहा है। हालांकि फिल्म के पहले पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस (Box office) पर शानदार कमाई की थी। पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या वालन ने मुख्य भूमिका अदा की थी।