Bhoot Police Film: सैफअली खान संग पहली बीर नजर आएंगे अर्जुन कपूर, ट्रेलर हुआ लॉन्च

author-image
एडिट
New Update
Bhoot Police Film: सैफअली खान संग पहली बीर नजर आएंगे अर्जुन कपूर, ट्रेलर हुआ लॉन्च

बॉलीवुड फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर आज (18 अगस्त) रिलीज किया गया है। फिल्म हॉरर होने के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाएगी। फिल्म में सैफ(Saif Ali Khan), अर्जुन(Arjun Kapoor) के साथ यामी गौतम(Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी नजर आएंगे।

पहली बार दिखाई देंगे साथ सैफ, अर्जुन

ट्रेलर में दिखाया गया है कि अर्जुन और सैफ लोगों के घरों से भूत भगाने का नाटक कर पैसा कमाते हैं, उनके पास एक तंत्र-मंत्र की किताब भी है। ट्विस्ट तब आता है जब दोनों असली भूत के चंगुल में फंस जाते हैं। पहली बार अर्जुन कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी फिल्म में साथ  दिखाई देने वाली है। 

17 सितम्बर को होगी मूवी रिलीज

भूत पुलिस मूवी 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग धर्मशाला, डलहौजी और जैसलमेर में हुई थी। यह फिल्म कोविड महामारी के दौरान शूट किया गया है। ट्रेलर देखने के बाद सभी को इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी(Pawan Kripalani) ने किया है तथा इसका निर्माण रमेश तौरानी(Ramesh Taurani) और आकाश पुरी(Akash Puri) ने किया है। 

Film Saif Ali Khan Arjun Kapoor bhoot police YouTube launch disney plus hotstar horrar comedy नजर आएंगे yami gautam Jacqueline Fernandez Trailer