भोपाल: अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला…

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला…

भोपाल. चेक बाउंस (check bounce) मामले में भोपाल (bhopal) जिला न्यायालय (district court) ने अभिनेत्री अमीषा पटेल (actress amisha patel) के खिलाफ वारंट (warrant) जारी किया है। दरअसल, अमीषा पटेल और उनकी कम्पनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फ़िल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसके ऐवज में उन्होंने दो चेक 32 लाख 25 हजार के दिये थे जो बाउंस हो गए थे। जिस पर मामला UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता रवि पंथ (ravi panth) ने जिला न्यायालय में लगाया था। इसके बाद अब इस मामले को लेकर भोपाल जिला कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ दो साल पहले रांची कोर्ट ने भी अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसमें उनपर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया हुआ था। प्रोड्यूसर ने 2018 में कोर्ट में शिकायत की थी कि उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इसके बाद जब वह अमीषा से पैसे वापस मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने में काफी टाल-मटोल किया।

दरअसल, अमीषा पटेल और उनकी कम्पनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फ़िल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसके ऐवज में उन्होंने दो चेक 32 लाख 25 हजार के दिये थे जो बाउंस हो गए थे।जिसपर मामला UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता रवि पंथ ने जिला न्यायालय में लगाया था।

जज ने कोर्ट में पेश होने की दी तारीख

अब जिला कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई और जज ने इस पर फैसला सुनाया है। अर अमीषा पटेल जमानती वारेंट लेने के बाद 4 दिसम्बर 2021 को जिला न्यायालय में उपस्थित नही होती है तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारेंट भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि अमीषा पटेल बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए स्टारक प्रचारक भी रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रैली निकालते हुए वोट मांगती हुई नजर आ चुकी हैं।

रांची कोर्ट में भी दर्ज हुआ था मामला

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ दो साल पहले रांची कोर्ट ने भी अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसमें उनपर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया हुआ था। प्रोड्यूसर ने 2018 में कोर्ट में शिकायत की थी कि उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इसके बाद जब वह अमीषा से पैसे वापस मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने में काफी टाल-मटोल किया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ravi panth actress amisha patel Bhopal Warrant District Court Check Bounce