NYC क्लाइमेट वीक: भूमि पेडनेकर क्लाइमेट चेंज पर न्यूयॉर्क में देंगी स्पीच

author-image
एडिट
New Update
NYC क्लाइमेट वीक: भूमि पेडनेकर क्लाइमेट चेंज पर न्यूयॉर्क में देंगी स्पीच

दुर्गामती फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक फिर चर्चाओं में है। हमेशा से क्लाइमेंट चेंज को लेकर एक्टिव रहने वाली भूमि को न्यूयॉर्क के क्लाइमेंज चेंज वीक में बुलाया जा रहा है।

इंस्टाग्राम से शेयर की जानकारी

भूमि लंबे वक्त से जलवायु संरक्षण को लेकर काम कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए काफी पोस्ट भी शेयर किया।  पोस्ट में लिखा है कि न्यूयॉर्क में मौका में मिल रहा है। जलवायु परिवर्तन एक अहम मुद्दा है। इस साल प्रोग्राम की थीम गेटिंग इट डन है।

क्लाइमेट को लेकर जरूरी जानकारी

दुनिया भर से जलवायु परिवर्तन के लिए काम करे रहे लोगों को क्लाइमेट वीक में बुलाया जा रहा है। इनमें भूमि का नाम भी शामिल है। भूमि अपने क्लाइमेट वॉरियर के प्लेटफॉर्म से क्लीन ड्राइव जैसे प्रोग्राम चलाती है।  युवाओं को मौका मिलेगा कि वो अपने काम को बारे में बताए। ये प्रोग्राम सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र और सीओपी 26 के द्वारा आयोजित किया जाता है। 13 सालों से ये प्रोग्राम चल रहा है।

DURGAMATI CLIMATE WEEK BHUMI climate change newyork The Sootr 'दसूत्र' क्लाइमेट वॉरियर क्लाइमेेंट वीक
Advertisment