बिग-बी ने की लेट गुड माॉर्निंग, फैन्स बोले- देर से उतरी, शायद देसी पर आ गए हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बी ने की लेट गुड माॉर्निंग, फैन्स बोले- देर से उतरी, शायद देसी पर आ गए हैं

Mumbai. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव (active) रहते हैं। वे आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है। यही नहीं अमिताभ हेटर्स (haters) को भी उनकी भाषा में करारा जवाब देकर मुंह बंद कर देते हैं। हाल में भी ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल 15 मई (रविवार) को अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को लेट गुड माॉर्निंग विश किया। इस बात पर कुछ लोग भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल (troll) करने लगे। लेकिन अमिताभ भी जबाव देने में नहीं चूके। उन्होंने हेटर्स को कड़क जबाव देकर उनका मुंह बंद कर दिया।  



width="500" height="166" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">



गुड मॉर्निंग पोस्ट पर हुआ हंगामा



15 मई (रविवार) सुबह 11.30 बजे अमिताभ ने अपने फेसबुक (facebook)अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग (good morning) विश किया। उनकी इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भी उन्हें गुड मॉर्निंग विश किया। लेकिन कुछ लोगों ने अमिताभ की इस पोस्ट पर सवाल खड़ा कर दिया। लोगों का कहना है कि वे दोपहर में क्यों गुड मॉर्निंग लिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आपको नहीं लगता कि बहुत जल्दी आपने प्रात:काल की शुभकामनाएं दे दी।  इसके जवाब में अमिताभ चुप नहीं रहें। उन्होंने हेटर्स को करारा जबाव देते हुए कहा कि तंज के लिए आभारी हूं। मैं देर तक शूटिंग कर रहा था और ये शूटिंग आज सुबह खत्म हुई है। उठने में देर लगी तो उठते ही गुड मॉर्निंग विश कर दी। अगर आपको कष्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं। 



इसके बाद भी लोगों ने तंज मारना कम नहीं किया



यही नहीं इसके बाद भी लोग अमिताभ को ट्रोल कर कमेंट करने लगे। दूसरे शख्स ने लिखा- आपकी भी गर्मियों की हॉलिडे शुरू हो गई है क्या। आप  इतनी लेट उठे। इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा- जी नहीं, शूटिंग कर रहा था रात भर, इसलिए सोने में देरी हो गई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-आज बहुत देर से उतरी...लगता है देसी पर आ गए हैं। इन दिनों 11.30 बजें गुड मॉर्निंग विश कर रहे हैं। इसके जबाव में अमिताभ बोले- खुद नहीं पीते, लोगों को पिला देते हैं मधुशाला। हद तो तब हो गई जब एक अन्य ने लिखा- ओ बुढ़ऊ, 12 बज रहा है और तुम अभी सबको गुड मॉर्निंग कह रहे हैं। इसका जवाब में अमिताभ ने लिखा- कहने दीजिए, सच तो कह रहा है। नहीं मैं देश में हूं और रात भर काम कर रहा था, इसलिए उठने में देरी हो गई।  



इसमें नजर आएंगे अमिताभ



अमिताभ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (brahmastra)में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आएंगे।  ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ गुडबाय,ऊंचाई, द इंटर्न में भी नजर आएंगे। 

 


Troll ब्रह्मास्त्र सोशल मीडिया Facebook Social Media brahmastra आलिया भट्ट Mumbai amitabh bachchan गुड मॉर्निंग Ranbir Kapoor अमिताभ बच्चन ट्रोल रणबीर कपूर फेसबुक good morning Alia bhatt