MUMBAI. सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस सीजन-16 में वीकेंड का वार लेकर टीवी स्क्रीन्स पर वापस लौटे। सबसे पहले उन्होंने आकर घरवालों से बात की। फिर उनके साथ ढेर सारे टास्क और गेम खेले। इसके बाद सलमान घरवालों की क्लास लगाते भी नजर आए। 16 अक्टूबर (रविवार) के एपिसोड में एक्टर शेखर सुमन एक बार फिर बिग बॉस बुलेटिन लेकर हाजिर हुए। शेखर ने ना सिर्फ इशारों ही इशारों में घर वालों की टांग खींची बल्कि घरवालों को दर्शकों के सवालों से भी सामना कराया। दर्शकों ने निमरत कौर पर घर में ग्रुप्स बनाने के इल्जाम लगाए।
निमरत के दोहरे व्यवहार से दर्शक कंफ्यूज
दर्शकों का कहना है कि निमरत घर में अक्सर कहती है कि वो किसी भी भी ग्रुप में नहीं है, बाद में जब टास्क खेले जाते है और वह हारती है, तब वह ग्रुप तोड़ने और जोड़ने की बात करती नजर आती हैं। उनके इस तरह के डबल स्टेंड से दर्शक नाराज है। दर्शकों का तो ये तक कहना है कि निमरत बैकफुट पर खेल रही हैं और वह अपनी बातों पर टिकती नहीं हैं। शो में जिस तरह का वह गेम खेल रही है, उससे कई गुना ज्यादा वो खेल सकती है।
शिव की बात सुन लोटपोट हुए घरवाले
वहीं दर्शकों ने शिव से भी सवाल पूछे। एक दर्शक का कहना था कि वह घरवालों के बीच कही कहा खो गए हैं। इसपर शिव कहते है कि घर के हिसाब से उन्हें अपने आप को ढालना पड़ता है। इसके बाद वह मजेदार बाद करते हुए कहते है कि घर में उन्हें किसी से प्यार भी नहीं हो रहा है। शिव की ये बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है।
सलमान की घरवालों को सलाह
वहीं सलमान भी घरवालों को सलाह देते है। वह कहते है कि सभी को अपनी रियल साइड दिखानी चाहिए। फैक बनेंगे तो शो में ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे। उनका कहना है कि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स पिछले सीजन के कंटेस्टेंट को कॉपी करने की कोशिश कर रहे है। खासकर गौतम विग। वह अपनी रियल साइड नहीं दिखा पा रहे है।