मैदान: अजय देवगन की बड़ी घोषणा- कहा, 'युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देना है

author-image
एडिट
New Update
मैदान: अजय देवगन की बड़ी घोषणा- कहा, 'युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देना है

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी 'मैदान' मशहूर फुटबॉलर कोच सयैद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। मैदान को लेकर अजय देवगन ने हैदराबाद फुटबॉल क्लब के साथ पार्टनरशिप की । फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा और निर्माता बोनी कपूर ने इसकी घोषणा की है।

अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे है

अजय देवगन ने इस पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और लिखा- मैदान एक ऐसी कहानी है जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए! हमें उम्मीद है कि फिल्म देश में अगले खेल सुपरस्टार के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। हैदराबाद फुटबॉल क्लब के साथ यह साझेदारी 'मैदान' को एक ऐसा आंदोलन बनाने के हमारे उद्देश्य को मजबूत करेगी जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करे।

फुटबॉल पर फिल्म पहली बनी

निर्देशक अमित शर्मा कहते हैं कि अब तक हमने क्रिकेट और हॉकी पर फिल्में बनती देखी हैं, लेकिन अब हम फुटबॉल के बारे में बताना चाहते हैं। वहीं, निर्माता बोनी कपूर कहते हैं, जिस तरह भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह माना जाता है, उम्मीद है फुटबॉल को भी वही पॉपुलरिटी मिलेगी।सयैद अब्दुल रहीम की कहानी अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सयैद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरु होने वाली है, जिसमें सभी फुटबॉल मैच के सीन फिल्माए जाएंगे।

new film