ड्रग्स केस में खुलासा: आर्यन ने माना- चरस लेता हूं, क्रूज पर अरबाज छिपाकर ला रहा था

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स केस में खुलासा: आर्यन ने माना- चरस लेता हूं, क्रूज पर अरबाज छिपाकर ला रहा था

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान (Aryan Khan) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने कबूल किया है कि वे चरस लेते हैं। दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर लग्जरी क्रूज पर जा रहा था, ताकि वे धमाकेदार पार्टी कर सकें।पंचनामे के मुताबिक जांच अधिकारी ने आर्यन और अरबाज से पूछा कि क्या उनके पास किसी तरह की नारकोटिक्स ड्रग्स है? जवाब में दोनों ने प्रतिबंधित ड्रग्स होने की बात कबूल की।

अरबाज ने क्या बताया था?

NCB ने 2 अक्टूबर रात को लग्जरी क्रूज कॉर्डेलिया छापा मारा था, इसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। क्रूज में NCB अफसरों ने अरबाज खान से पूछा कि क्या उसके पास कोई ड्रग्स है? अरबाज उसने बताया था कि उसने अपने जूतों में ड्रग्स छिपाकर रखा हुआ है। NCB से सवाल किए जाने पर अरबाज मर्चेंट ने खुद अपने जूतों से एक ZIP LOCK से पाउच निकाला, जिसमें चरस थी।  

अब आर्यन की जमानत के लिए नई स्ट्रैटजी

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे अपने मुवक्किल (Clint) के लिए नई रणनीति तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले वे किला कोर्ट के आदेश की कॉपी देखेंगे और फिर 11 अक्टूबर को तय करेंगे कि क्या करना है।

मानशिंदे ने 8 अक्टूबर को कोर्ट में दलील दी थी कि आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि (Criminal Background) नहीं रही है। वे इन्विटेशन (Invitation) पर क्रूज पर गए थे। उनके मोबाइल का डेटा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा उनके पास कुछ बरामद नहीं हुआ है। आर्यन का परिवार मुंबई में रहता है। उनके पास भारतीय पासपोर्ट है और ऐसा नहीं है कि वे फरार हो जाएंगे। सबूतों के साथ छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता है, इसीलिए आर्यन को जमानत दी जानी चाहिए। 

प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर NCB की रेड

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में NCB ने 9 अक्टूबर को ही फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा। इम्तियाज का नाम अचित कुमार की पूछताछ में सामने आया। अचित को NCB ने 7 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इम्तियाज का नाम एक्टर सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में भी सामने आया था। इम्तियाज प्रोड्यूसर के साथ ही बिल्डर भी हैं। उनकी INK इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी है। उन्होंने 2017 में वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरनेटमेंट नाम की एक कंपनी बनाई गई थी, जो बॉलीवुड में नए कलाकारों को मौका देती है।

The Sootr शाहरुख खान Shahrukh Khan aryan khan big disclosure Mumbai Drugs Case मुंबई ड्रग्स केस Cruise चरस shoes admits take charas Friend Arbaaz bringing charas आर्यन खान का कबूलनामा दोस्त अरबाज