/sootr/media/post_banners/cb2b9b24ab55a89739b20581ec033f641ae5d8e03a09437ba2ca6f503359e1e8.jpeg)
Mumbai. फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरो में(Jug jugg Jeeyo release date) में 24 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म को राज मेहता(Raj Mehta) ने डायरेक्शन दिया है। जुग जुग जियो ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि रिलीज के दूसरे दिन यानी 25 जून को फिल्म को दर्शकों से पहले दिन से ज्यादा अच्छा रिस्पॉस मिला है।
डे-टू-डे कलेक्शन
जुग जुग जियो ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल न करते हुए सिर्फ 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि दूसरे दिन भी फिल्म ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन पहले दिन के मुकाबले उसकी कमाई ज्यादा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुगजुग जियो के दूसरे दिन के कलेक्शन में ओपनिंग डे के कलेक्शन से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 25 जून शनिवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कलेक्शन रविवार को भी बेहतर रहने की उम्मीद है।
जानें फिल्म की कहानी
ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें परिवार के लोगों के बिखरे रिश्तों के बारे में बताया गया है। फिल्म को कुछ लोग अच्छा रिसपॉन्स दे रहे है। जबकि कुछ लोग फिल्म की कहानी को बोरिंग बता रहे है। अब ये देखना खास होगा कि जुगजुग जियो आने वाले दिनों में क्या कमाल करती है।
इन्होंने किया प्रोड्यूस
फिल्म को राज मेहता(Raj Mehta) ने डायरेक्शन दिया है। जबकि करण (Karan)ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण, कियारा, अनिल कपूर(Anil Kapoor), नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli), मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) नजर आ रहे है।