हर साल बिग बॉस में कई रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं लेकिन कई बार ऐसे रिश्ते बन जाते हैं जिन्हें फैंस सालों-साल याद रखते हैं। ऐसी ही दोस्ती की मिसाल है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी। सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं। सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस मौके पर शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी.शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और शहनाज काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
स्टेज पर इमोशनल हुईं शहनाज: बिग बॉस फिनाले में सिद्धार्थ को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस दौरान शहनाज गिल परफॉर्म भी करेंगी और अपने सबसे अजीज दोस्त सिद्धार्थ को खास अंदाज में ट्रिबयूट देंगी। स्टेज पर शहनाज सलमान के सामने इमोशनल हो गईं। और उन्हें गले लगाकर रोने लगीं। सलमान खान भी अपने आंखू नहीं रोक पाए।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
2021 में हार्ट अटैक से हुई थी सिद्धार्थ की मौत: सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके असमय निधन ने सभी को चौका दिया था। अभिनेता 40 साल के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली। सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे हैं। सिद्धार्थ आखिरी बार शहनाज गिल के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' और 'डांस दीवाने 3' में दिखाई दिए थे।