MUMBAI:हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाले जॉनी लीवर का बर्थडे,कभी सड़कों पर पेन बेचकर भरते थे परिवार का पेट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाले जॉनी लीवर का बर्थडे,कभी सड़कों पर पेन बेचकर भरते थे परिवार का पेट

MUMBAI.सबको हंसाने वाले जॉनी लीवर (Johnny Lever) आज यानी 14 अगस्त को 65 साल के हो चुके हैं। जॉनी की कॉमेडी देखकर आज भी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसमें जलवा,तेजाब,कसम,किशन कन्हैया,बाजीगर समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। इनकी ज्यादातर फिल्में हिट हुई है। 




View this post on Instagram

A post shared by Johnny Lever (@johnnyleverisbae)



स्लम एरिया में बीता जॉनी का बचपन



आज जॉनी की दुनियाभर में एक अलग पहचान होगी। लेकिन ये पहचान बनाने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है। बताया जाता है कि जॉनी ने अपना बचपन स्लम एरिया में गुजारा है।  




View this post on Instagram

A post shared by Johnny Lever (@johnnyleverisbae)



सड़कों पर पेन बेचने का काम करते थे जॉनी



जॉनी का जन्म आंध्र प्रदेश के एक क्रिश्चन तेलुगु परिवार में 14 अगस्त 1957 को हुआ। उनका पूरा नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है। उनके पिता शराब के आदी थे, जिसके चलते उन्हें बचपन से ही काम करना पड़ा। घर चलाने के लिए उन्हें  उन्होंने छोटे-मोटे काम करना शुरु किए। जॉनी ने सड़कों पर पेन बेचना शुरु किया। इसके साथ वो डांस करने और बॉलीवुड एक्टर्स की नकल भी उतारा करते थे। 18 साल की उम्र में उन्होंने हिंदुस्तान लिवर कंपनी में लेबर का काम किया था। यहां पर लोग उन्हें जॉनी राव से जॉनी लिवर पुकारने लगे। बस वहीं से उनका नाम जॉनी लिवर पड़ गया। 




View this post on Instagram

A post shared by Johnny Lever (@johnnyleverisbae)



पिता के साथ जाते थे उनके दफ्तर



जॉनी अपने पिता के साथ उनके ऑफिस जाते थे। वहां पर वो अपने टेलेंट की वजह से मशहूर हो गए। वहां पर जॉनी बॉलीवुड एक्टर्स की मिमक्री करते थे। फिर उन्हें पिता की कंपनी के सभी फंक्शन में बुलाया जाने लगा। वहां वो लोगों की नकल उतारते थे। उनकी मिमक्री देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते थे। बस यही से जॉनी पॉपुलर होने लगे। इसके बाद जॉनी को स्टैंड-अप कॉमेडी शोज मिलने लगे। इसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कॉमेडी करने लगे। फिर वे स्टैंड-अप कॉमेडियन बन गए। 




View this post on Instagram

A post shared by Johnny Lever (@johnnyleverisbae)



जॉनी की शानदार फिल्में



जॉनी कई फिल्मों में नजर आ चुके है। इसमें दूल्हे राजा, कभी खुशी कभी गम,कुछ कुछ होता है,चालबाज,इश्क, बाजीगर,चमत्कार, यस बॉस,हाउसफुल 4, राजा हिंदुस्तानी,जुदाई,कहो ना प्यार है, नायक,फिर हेरा फेरी, गोलमाल 3, गोलमाल अगेन, अनाड़ी नंबर 1  समेत कई अन्य फिल्में है। जॉनी 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके है। 




View this post on Instagram

A post shared by Johnny Lever (@johnnyleverisbae)




 


Johnny Lever जॉनी लीवर Bollywood Mumbai birthday Andra Pradesh Bollywood Actors Mimicry जन्मदिन स्लम एरिया आंध्र प्रदेश बॉलीवुड एक्टर्स मिमक्री