MUMBAI:लाखों लड़कियों का दिल चुराने वाले महेश बाबू का जन्मदिन, महज 4 साल की उम्र में रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:लाखों लड़कियों का दिल चुराने वाले महेश बाबू का जन्मदिन, महज 4 साल की उम्र में रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

MUMBAI.अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu)आज यानी 9 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन (birthday) मना रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। महेश ने 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। महेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फेमस नंदी अवॉर्ड्स से 8 बार सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें पांच फिल्मफेयर दक्षिण पुरस्कार,चार दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Four South Indian International Film Awards), तीन सिनेमा पुरस्कार और एक आईफा अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। 




View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)



अब तक 36 फिल्मों में किया काम



महेश  का जन्म 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई (Chennai), तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में महज 36 फिल्मों में ही काम किया है। एक्टर अब तक 36 फिल्मों में काम कर चुके है।  महेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नीदा से की थी। ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महेश एक कैमियो के किरादर में नजर आए थे। तब वो महज 4 साल के थे। महेश फिल्म राजाकुमारुडु,अथाडु, पोकिरी, डुकुडु, बिजनेसमैन, सीथम्मा वाकिटलो सिरिमल्ले चेट्टू, नेनोक्कादीन, श्रीमंथुडु,महर्षि, मुरारी,ओक्काडू समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। 




View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)



नम्रता से पहली नजर में हो गया था प्यार



फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान महेश और नम्रता की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। लंबे समय से डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद 10 फरवरी, 2005 को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। दोनों के दो बच्चे भी है। 


Mahesh Babu महेश बाबू तमिलनाडु Mumbai birthday जन्मदिन Chennai चेन्नई South Indian International Film Awards tollywood Tamil Nadu  अभिनेता दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार