MUMBAI: बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna की डेथ एनीवर्सरी, लड़कियां थी उनके लुक्स की दीवानी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna की डेथ एनीवर्सरी, लड़कियां थी उनके लुक्स की दीवानी

Mumbai. काका कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 18 जुलाई (रविवार) को डेथ एनीवर्सरी (death anniversary) है। राजेश बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। राजेश फिल्म ‘आखिरी खत’(Aakhri Khat) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। इसमें क्या दिल ने कहा,प्यार ज़िन्दगी है,आ अब लौट चलें,रुपये दस करोड़,स्वर्ग,मैं तेरा दुश्मन,शंकर,पाप का अंत,विजय,नज़राना,आवाम,गोरा,अमृत,अनोखा रिश्ता,अंगारे,नसीहत,शत्रु ,इंस्पेक्टर ,आवारा बाप,अगर तुम ना होते,सौतन समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।





ये था असली नाम 





राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना (Jatin Khanna) था, लेकिन हिंदी सिनेमा में एंट्री करने के बाद उन्होंने अपना नाम राजेश रख लिया। वे बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार थे। बताया जाता है कि राजेश बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। पहले वो थियेटर में काम करते थे। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। राजेश ने अपने करियर में  168 फिल्मों में काम किया है। वे हिंदी सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे। उनके निधन  के बाद उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से नवाजा गया था। 





इस फिल्म से मिली पहचान





राजेश ने अपने  करियर की शुरुआत 1966 में रिलीज हुई चेतन आंनद की फिल्म 'आखिरी खत' से की थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 1969 में राजेश फिल्म 'अराधना'(Aradhana) में नजर आएं। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिलने लगी। इसके बाद राजेश ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। राजेश पहले स्टार है, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में दीं थी। एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी गारंटी लेने लगे कि जिस फिल्म में वो नजर आएंगे, वो फिल्म सुपरहिट ही साबित होगी। 





राजेश की लुक्स की दीवानी थीं लड़कियां





एक वक्त ऐसा भी था, जब राजेश के लिए लड़कियां पागल हो गई थी। वो उनके लिए इतनी दीवानी थी कि कुछ भी करने के लिए तैयार थे। यहां तक कि  उनकी गाड़ी के जाने के बाद जो धूल उड़ती थी,उससे लड़कियां अपनी मांग भरती थीं। इतना ही नहीं लड़कियां उनकी फोटो से ब्याह भी रचाया करती थीं। खून से लेटर लिखती थीं। 





राजेश के मशहूर डायलॉग





बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं,मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते, आय हेट टियर्स। एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है। मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता। ये तो मैं ही जानता हूं कि जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है।



सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल राजेश के मशहूर डायलॉग थे, जो आज भी उनके फैंस को याद हैं।





इस दिन हुआ था निधन 





18 जुलाई  2012 को राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजेश अपनी आखिरी दिनों में बुरी तरह से बीमार पड़ गए थे। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा शॉक लगा था। आज भले ही राजेश हमारे बीच नहीं रहे हो,लेकिन अपनी फिल्मों और शानदार काम की वजह से वो हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।  



Bollywood Rajesh Khanna राजेश खन्ना Mumbai death anniversary Aakhri Khat Aradhana Padma Bhushan Award Jatin Khanna काका डेथ ऐनिवर्सरी आखिरी खत अराधना पद्मभूषण पुरस्कार जतिन खन्ना