बॉलीवुड एक्टर शिव कुमार का निधन, दो महीने पहले ही बेटे की हुई थी मौत

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्टर शिव कुमार का निधन, दो महीने पहले ही बेटे की हुई थी मौत

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर है। मशहूर एक्टर और  स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का रविवार और सोमवार की देर रात निधन हो गया। अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। शिव कुमार के निधन की वजहों के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।



जानकारी की मुताबिक, सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार 11 अप्रैल, सोमवार को सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा। शिव कुमार ने आखिरी बार बीते साल आई फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में अभिनय किया था। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। 



इसके अलावा अभिनेता कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी दिख चुके हैं। साथ ही वह कुछ फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं। एक्टर ने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म 'परिंदा' और सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' का स्क्रीनप्ले लिखा था।



शिव कुमार की मौत पर दुख जाहिर करते हुए बीना सरवर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'बहुत ही दुखद खबर। बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई।' 



फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके है शिव कुमार

 

शिव कुमार को करियर के दौरान परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिव कुमार '2 स्टेट्स', 'तीन पत्ती', 'प्रहार' और रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी' में भी नजर आए थे। शिव कुमार ने टीवी शो 'मुक्ति बंधन' में भी काम किया है।


बॉलीवुड अभिनेता की मौत एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन फिल्म एक्टर की मौत बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज Bollywood Actor Death Actor Shiv Kumar Subramaniam Dies Film Actor Dies Bollywood Latest News bollywood masala bollywood gossip bollywood hot shot