Female लुक: अमिताभ से लेकर आयुष्मान तक ये एक्टर्स पर्दे पर बने लड़की, देखें

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
Female लुक: अमिताभ से लेकर आयुष्मान तक ये एक्टर्स पर्दे पर बने लड़की, देखें

बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है जब हीरो ने फीमेल गेटअप लेकर दर्शकों को अपने लुक से इंप्रेस किया है। उन्होंने साबित किया है कि कोई भी रोल करना एक्टर के बाएं हाथ का खेल रहता है। हाल ही में एक फोटो सामने आया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू के लिए मेजदार लेडी लुक अपनाया है। आईए जानते है ऐसे ही वो एक्टर्स जिन्होंने फीमेल गेटअप लिया और वह ऑडियन्स के बीच छा गए।



अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने  अब्बास-मस्तान की 'खिलाड़ी' में लड़की बनकर लोगों का दिल जीत लिया था। उनके साथ दीपक तिजोरी ने भी फीमेल गेटअप अपनाया था।



thesootr



शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान भी क्वीन खान बन चुके हैं। फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे। अपने फीमेल अवतार से शाहरुख ने हर किसी को दीवाना बना लिया था।



thesootr



अमिताभ बच्चन

आइकॉनिक सॉन्ग 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' में अमिताभ बच्चन ने फीमेल गेटअप लिया था. फिल्म का नाम था 'लावारिस'।



thesootr



कमल हासन

कमल हासन फिल्म ‘चाची 420’ में एक महिला के गेटअप में नजर आए थे। कमल ने इस फिल्म को हर उम्र के दर्शक की पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया था। कमल का चाची का लुक काफी पसंद किया गया था। 



thesootr



आयुष्मान खुराना

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपने फीमेल कैरेक्टर से दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना भी पीछे नहीं रहे हैं।



thesootr



गोविंदा 

लड़की बन पहली बार किसी हीरो ने फैन्स का दिल जीता तो वह गोविंदा थे. गुलाबी साड़ी और गजरा लगाए गोविंदा ने जो डांस किया उसे लोग आजतक नहीं भूले हैं।



thesootr



राजकुमार राव

अनुराग बासु के निर्देशन में बनी 'लूडो' से राजकुमार राव का फीमेल लुक सामने आया था। उनका लड़की वाला अवतार देख हर कोई हैरान रह गया था।



thesootr



सलमान खान

फिल्म 'जानेमन' में सलमान लड़की के लुक में काफी ग्लैमरस नजर आए थे। यह बात अलग है कि वह पिंक कलर की सेक्सी ड्रेस में भी अपने माचो मसल्स छिपा न पाए थे।



thesootr


actors amitabh bachhan nawazuddin female characters lady look female roles Bollywood Govinda Shahrukh Khan Salman Khan Akshay Kumar