/sootr/media/post_banners/e64b37d098c75224df39cb49babde47601478c7343905e743953fc87d5982652.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा कि वे और करण, बेबी गर्ल चाहते हैं।
हम बच्चे को She कहते हैं- बिपाशा
मीडिया बातचीत में बिपाशा ने बताया कि वे और करण एक बेटी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं और करण शुरू से ही बच्चा चाहते थे। मैं इस बारे में नहीं सोचती कि हमे बच्चे के लिए इतना टाइम क्यों लगा। मेरा मानना है कि सही समय यही है, जब हमें लगा कि अपना बच्चा होना चाहिए। हम अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में विश्वास रखते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी एक बच्ची हो। मैं जानती हूं कि बच्चा एक खूबसूरत गिफ्ट है। हम किसी भी लिंग में भेदभाव नहीं करते, हां हम अपने बच्चे को 'She' कहते हैं। हमने जब से बच्चा पैदा करने का फैसला किया, हम मानते हैं कि ये लड़की है।
बिपाशा बसु- सेल्फ लव है जरूरी
काम में वापसी पर बिपाशा ने कहा कि जैसे ही मुझे एक नई मां होने का एहसास होगा, मैं काम पर वापस आ जाऊंगी। महिलाओं के लिए आर्थिक और भावनात्मक रूप से स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है। सेल्फ लव बहुत जरूरी है और इसे सीखना भी। भले ही कोई साथ हो या नहीं। पहले अपना करियर बनाओ फिर यदि प्यार, शादी और बच्चे होने हैं तो वो होंगे।
बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए प्रेग्नेंसी के पल
कपल ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, एक्ट्रेस अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक बार फिर बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि इस तरह के पल (Moments like this)।
A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)
करण ने बच्चे को सुनाया गाना
बीते दिनों बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा के बेबी बंप के पास आकर बच्चे को गाना सुनाते और बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- डैड मोड, करण को टैग कर लिखा-बच्चे को गाना, बच्चे से बात करना... गर्भ में पल रहे बच्चे को शांत करना।
A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)
2016 में बंधे करण और बिपाशा शादी के बंधन में
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर नें 2015 में भूषण पटेल की फिल्म अलोन में साथ काम किया था। ये एक हॉरर फिल्म थी, इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने अप्रैल 2016 में शादी कर ली। अलोन के अलावा बिपाशा और करन एमएक्स प्लेयर की सीरीज डेंजरस में भी साथ नजर आ चुके हैं।