बॉलीवुड पर कोरोना का साया: स्वरा भास्कर हुईं कोरोना पॉजिटिव, बताया ये हैं लक्षण

author-image
एडिट
New Update
बॉलीवुड पर कोरोना का साया: स्वरा भास्कर हुईं कोरोना पॉजिटिव, बताया ये हैं लक्षण

बॉलीवुड में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली में रह रहीं स्वरा भास्कर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी स्वरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। स्वरा अपने परिवार से साथ घर में आइसोलेट हो गई हैं। स्वरा वैक्सीन की दोनों डोज के बावजूद कोविड पॉजिटिव पाई गईं।



बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए: स्वरा ने पोस्ट में लिखा, हेलो कोविड, मुझे अभी अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली और मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को घर में ही आइसोलेट किया है। बुखार, सिर दर्द और स्वाद गायब होने जैसे लक्षण महसूस हैं। वैक्सीन की दोनों खुराकें मैंने ली हैं तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहें और मास्क पहनें। 




— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 6, 2022



कोरोना की चपेट में बॉलीवुड सेलेब्स: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों में शरद मल्होत्रा, शिखा सिंह, वरुण सूद, एकता कपूर, जॉन अब्राहम, सोनू निगम, नकुल मेहता, सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे कोरोना के शिकार हो चुके हैं। 




 


Bollywood actress corona in bollywood Swara Bhasker covid positive Covid-19