MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। करीना ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस फिल्में करें न करें लेकिन इंडस्ट्री में उनका जलाव कायम रहता है। उन्होंने 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में दी। इसमें अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, तलाश, हीरोइन, थ्री इटियट्स समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
बचपन से बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
करीना कपूर का जन्म 21 सितम्बर, 1980 में मुंबई में हुआ। करीना हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। बेबो ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे। रिफ्यूजी को ‘फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू’ से भी सम्मानित किया गया था। इसके बाद करीना फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’में नजर आई थी। ये फिल्म 2001 में सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
बैक-टू-बैक कई फिल्में हुई थीं फ्लॉप
करीना के करियर में एक ऐसा समय भी आया जब उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में बुरी तरह पिटी। इसमें मुझसे दोस्ती करोगे, जीना सिर्फ मेरे लिए, तलाशः द हंट बिगिन्स,खुशी, मैं प्रेम की दीवानी हूं और एलओसी कारगिल शामिल है। हाल ही में करीना को आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
करीना का नेटवर्थ
करीना 413 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। बेबो फिल्मों के अलावा कई प्रोडक्ट और एड में काम करती है और इसके लिए वो तगड़ी फीस लेती है। करीना महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)