Celeb Surrogacy: निक-प्रियंका से पहले ये सेलेब्स बन चुके सरोगेसी से पेरेंट्स

author-image
एडिट
New Update
Celeb Surrogacy: निक-प्रियंका से पहले ये सेलेब्स बन चुके सरोगेसी से पेरेंट्स

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने सरोगेसी की मदद से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। प्रियंका और निक के घर आई खुशखबरी से उनके परिवार, फैंस और करीबी बेहद खुश है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने सरोगेसी की मदद से बच्चे की खुशी पाई हो। कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने पेरेंट्स बनने के लिए सेरोगेसी के मैथड को अपनाया। आइए बताते हैं आपको ऐसे ही सेलिब्रिटी के बारे में।





करण जौहर



 2017 में करण जौहर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता बन चुके हैं।





publive-image





आमिर खान-किरण राव



इस कपल ने 2011 में आईवीएफ के जरिए अपने बेटे आजाद का स्वागत किया था। 





publive-image





शाहरुख खान-गौरी खान



2013 में शाहरुख खान और गौरी खान का सबसे छोटा बेटा अबराम सरोगेसी के जरिए जन्मा था।





publive-image





प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ



ये कपल सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने। प्रीति ने बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिया रखा है।





publive-image





शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा



शिल्पा शेट्टी ने 2020 में सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे, समीशा का स्वागत किया था।





publive-image





तुषार कपूर



तुषार सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे लक्ष्य के सिंगल पेरेंट बने। लक्ष्य का जन्म जून 2016 में हुआ था। 





publive-image





सनी लियोन-डेनियल वेबर



सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर को सरोगेसी का विकल्प चुनने के बाद जुड़वां बच्चे हुए। जुड़वा बच्चों का जन्म 2018 में हुआ





publive-image





श्रेयस तलपड़े-दीप्ति



श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति ने मई 2018 में सरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रखा आद्या।





publive-image



 





क्या होती है सरोगेसी: सामान्य रूप से इसे किराए की कोख भी कहा जाता है। जिन महिलाओं को गर्भधारण (Pragnancy) या फिर कोई और समस्या होती है तो अन्य किसी महिला के गर्भ में IVF के जरिए भ्रूण स्थापित (embrayo transplant) कर दिया जाता है। माता-पिता बनने के लिए ये तरीका भी काफी चलन में है।



शिल्पा शेट्टी Priyanka Chopra करण जौहर प्रीति जिंटा surrogacy Surrogate Mother Bollywood celebrity parents Celebs surrogate father सरोगेसी से पेरेेंट्स निक-प्रियंका