वेडिंग: दुल्हन कैटरीना के हाथों में लगी विक्की के नाम की मेहंदी, फोटो वायरल

author-image
एडिट
New Update
वेडिंग: दुल्हन कैटरीना के हाथों में लगी विक्की के नाम की मेहंदी, फोटो वायरल

साल 2021 की सबसे बड़ी शादी की धूम जारी है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की आज हल्दी सेरेमनी होने वाली है। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी। इससे पहले मंगलवार को कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी लगाई गई। कैटरीना-विक्की की शाही शादी में जब सबकुछ खास है तो भला मेहंदी कैसे ना स्पेशल होती। रिपोर्ट के मुताबिक विक्की और कैटरीना की मेहंदी साथ में ही हुई है। मेहंदी फंक्शन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

मेहंदी लगवाते कैटरीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह पीले रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। हालांकि कैटरीना और विक्की की शादी का क्रेज इतना ज्यादा है कि लोग पुरानी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। बता दें, कपल ने शादी की सारी तस्वीरों के राइट्स किसी विदेशी मैग्जीन को दिए हैं। ये डील करोड़ों रुपए में फाइनल की है। 

कैट को लगी स्पेशल मेहंदी

बॉलीवुड डीवा के लिए केमिकल से दूर ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई थी। इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं है। इसे बनाने में करीब एक महीने का समय लगा। इसमें लोंग, नीलगिरी और टी-3 नेचुरल ऑयल डाला गया है। मेहंदी पाउडर को एक बार मशीन से छाना जाता है, लेकिन कैटरीना के लिए मेहंदी पाउडर को पीसने के बाद तीन बार हाथों से छाना (ट्रिपल फिल्टर) गया। ताकि हाथों में मेहंदी लगाने के दौरान कोई दाना न आए।

सोजत से गिफ्ट मिली कटरीना को ऑर्गेनिक मेहंदी

सोजत मेहंदी की खेती के लिए प्रसिद्ध है। सोजत के मेहंदी व्यवसायी नितेश अग्रवाल ने बताया कि इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि 20 किलो मेहंदी पाउडर व 400 कोण का बॉक्स होटल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इसके रुपए नहीं लिए गए है। सोजतवासियों की तरफ से कटरीना कैफ के लिए ये मेहंदी गिफ्ट के तौर पर भेजी गई है 

इसलिए है तस्वीरों पर पाबंदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक विदेशी कंपनी ने कैटरीना और विक्की की शादी की तस्वीरें पाने के लिए उनके सामने 100 करोड़ रुपए का ऑफर रखा है। अगर दोनों इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी। इससे पहले भी कई स्टार सेलिब्रिटी इस तरह के ट्रेंड को अपना चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

mehandi ceremony katrina kaif photo viral Bollywood vicky kaushal Wedding