कंगना रनौत की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट (bombay high court) ने उनकी मानहानि याचिका (petition) को खारिज कर दिया है। गीतकार (writer) जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कंगना ने कोर्ट से मांग की थी उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले को रद्द कर दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया।
चैनल पर दिया था विवादित ब्यान
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के बाद कंगना ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जावेद अख्तर ने कहा था कि कंगना ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
दिसंबर से चल रहा है विवाद
पिछले साल दिसंबर में अदालत ने जुहू पुलिस (police)को कंगना के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने कंगना के खिलाफ रिपोर्ट (report) सौंपी थी। इसके बाद से दोनों के बीच का विवाद काफी बढ़ गया है। इससे पहले भी कंगना ने जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत मिल गई थी।