MUMBAI: ब्रह्मास्त्र का दूसरा गाना OUT; सॉन्ग को मिले 48 मिनट में 3 लाख 78 व्यूज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: ब्रह्मास्त्र का दूसरा गाना OUT; सॉन्ग को मिले 48 मिनट में 3 लाख 78 व्यूज

MUMBAI.रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम देवा देवा है। सॉन्ग को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। जबकि कंपोज प्रीतम (Pritam) ने किया है। गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है। फिल्म के गाने को 48 मिनट में 3 लाख 78 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। ऐसे में अब फैंस कयास लगा रहे है कि ये गाना सुपरहिट होने वाला है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



 पहली फिल्म जिसमें रणबीर-आलिया साथ में आएंगे नजर 



'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे। 



तेलुगू वर्जन में होगी चिरंजीवी की आवाज 



चिरंजीवी(Chiranjeevi) भी 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का टीजर शेयर किया । इसके कैप्शन(Caption) में उन्होंने लिखा- मूवी के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म के तेलुगू वर्जन को अपनी आवाज दी है। धन्यवाद!



जूते पहनकर मंदिर में जाने की वजह से रणबीर हुए थे ट्रोल



फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उसमें एक ऐसा सीन देखने को मिला था, जिस वजह से रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और मेकर्स(makers) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा। इसके अलावा इंटरनेट पर  #boycottbrahmastra ट्रेंड करना शुरू कर दिया गया था। जिस सीन को लेकर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा था,उस सीन में वे जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते नजर आए थे। हालांकि बाद में ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Director Ayan Mukerji)ने इस सीन को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा था कि रणबीर ट्रेलर में जहां गए हैं,वह मंदिर नहीं बल्कि दुर्गा पूजा का पंडाल है।


Ranbir Kapoor ब्रह्मास्त्र शाहरुख खान Scientist in Brahmastra   Brahmastra brahmastra Bollywood Shahrukh Khan Mumbai Shahrukh amitabh bachchan film teaser Alia bhatt