‘ब्रह्मास्त्र’ को हिट कराने का ब्रह्मास्त्र, साउथ के ये सुपरस्टार एक्टर भी जुड़े

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
‘ब्रह्मास्त्र’ को हिट कराने का ब्रह्मास्त्र, साउथ के ये सुपरस्टार एक्टर भी जुड़े

Mumbai. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Ranbir- Alia Film Brahmastra) के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरें है कि चिरंजीवी(Chiranjeevi) 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी प्रोड्यूसर करण जौहर(Producer Karan Johar) ने दी हैं। 




— Karan Johar (@karanjohar) June 13, 2022



तेलुगू वर्जन में होगी चिरंजीवी की आवाज 



करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन(Caption) में उन्होंने लिखा- मूवी के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म के तेलुगू वर्जन को अपनी आवाज दी है। धन्यवाद!



एस एस राजामौली के प्रमोशन के लिए एसएस राजामौली ने जिम्मेदारी उठाई



'ब्रह्मास्त्र' के हिंदी वर्जन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। साउथ में इस फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए एसएस राजामौली(

SS Rajamouli) ने पूरी जिम्मेदारी उठाई है। बताया जा रहा है कि एस एस राजामौली इस फिल्म को 4 भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे। 



फिल्म के प्रमोशन के लिए पहले गए थे यहां




ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए हाल ही में रणबीर और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) गए थे। वहां पर फैंस ने दोनों का ग्रैंड वेलकम किया। फूलों से लदी गाड़ी से सड़क पर रैली भी निकाली। यहां तक कि रणबीर को माला पहनाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी थी। इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



इस दिन देखें फिल्म  



'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। 



ये कलाकार आएंगे नजर



फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे। 


Visakhapatnam Ranbir Kapoor ब्रह्मास्त्र SS Rajamouli चिरंजीवी अयान मुखर्जी chiranjeevi आलिया भट्ट Bollywood Ayan Mukerji Mumbai Alia bhatt रणबीर कपूर सएस राजामौली Ranbir- Alia Film Brahmastra