बॉलीवुड में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। साल 2017 में 'मिसेज इंडिया अर्थ' बनीं श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप करने और बकाया पैसे न देने के संगीन आरोप लगे हैं। बनारस के व्यापारी राजीव वर्मा ने बनारस के मंडुवाडीह थाने में श्वेता चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पूरे मामले में पुलिस के ओर से जांच में सहयोग के लिये श्वेता और उनके पति को नोटिस भेजा गया था।
80 लाख रुपए न देने का आरोप: राजीव वर्मा का आरोप है कि उन्होंने श्वेता को 3 साल (2018 से 2020 तक) में करीब 80 लाख रुपए की मदद की, लेकिन अब वे पैसे नहीं लौटा रही हैं। उन्होंने कहा, "फरवरी 2021 में मैंने उनसे अपने पैसे वापस मांगे। उस पर उन्होंने मुझे हिसाब किताब का मैसेज भेजा कि उनकी एस्कॉर्ट सर्विस है और उसका इस्तेमाल मैंने किया है। शारीरिक संबंध रहे हैं तो वो 80 लाख उसमें गए हैं। पैसे वापस नहीं होंगे। उनके जो आरोप हैं कि मेरे उनके साथ शारीरिक संबंध रहे हैं, वह भी गलत हैं।
हनीट्रैप का मुकदमा भी दर्ज करुंगा: व्यापारी ने कहा मैं तो श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप का मुकदमा भी दर्ज करूंगा। उसने अपने पति के साथ मिलकर बेईमानी से उसे अपने पति के व्यवसाय में 10 लाख निवेश करने के लिए प्रेरित किया। यह कहते हुए कि 4 करोड़ की एक परियोजना है और व्यापार में 10 लाख के निवेश पर 2.5% शेयर मिलेंगे। लेकिन बाद में वो अपनी इस बात से मुकर गई। वह पैसे वापस देने से भी इनकार कर रही है।
श्वेता और पति को भेजा समन: श्वेता चौधरी पर लगे आरोपों की मंडुवाडीह थाने के इनवेस्टिगेशन ऑफीसर रवींद्र सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "इस मामले में दिसंबर 2021 में FIR हुई है। बनारस पुलिस ने श्वेता चौधरी को पेश होने के लिए सम्मन भेजा, लेकिन उनके पति ने तब जवाब दिया कि वो कोविड पॉजिटिव हैं तो बाद में पेश होंगी। आरोपी के अकाउंट में पैसे गए हैं। श्वेता चौधरी के खिलाफ दो मुकदमें हैं। उन्हें पूछताछ के लिए आना होगा।