लता मंगेशकर पर जारी होगा डाक टिकट, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
लता मंगेशकर पर जारी होगा डाक टिकट, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में सरकार ने डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह ऐलान किया। इसके लिए कुछ डिजाइन भी प्रपोज किए गए थे, जिसके बाद इस पर काम शुरू हो गया है।



जयंती पर किया जा सकता है लॉन्च: मंत्री ने कहा कि "यह हम सभी की ओर से गायिका लता मंगेशकर को एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोगों के दिलों और जीवन को छुआ। स्टाम्प के डिजाइन पर काम चल रहा है और इसे उपयुक्त अवसर पर इसे लान्च किया जाएगा।"सरकार 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती के मौके पर डाक टिकट जारी करने पर विचार कर रही है।



लंबे समय से बीमार थी दीदी: मशहूर गायिका लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कोरोना के बाद वह निमोनिया की चपेट में आ गई थीं। 28 दिन तक चले लंबे इलाज के बाद शरीर के कई अंगों के खराब होने की की वजह से रविवार 6 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली।

 


मल्टी ऑर्गन फेल्योर डाक टिकट केंद्रीय मंत्री central government postage stamp अश्वनी वैष्णव लता मंगेशकर Honor lata mangeshkar सम्मान स्वर कोकिला सम्मान दीदी केंद्र सरकार