Chain Smoker रैपर पोस्ट मेलोन का बड़ा खुलासा, एक दिन में पीते हैं 80 सिगरेट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Chain Smoker रैपर पोस्ट मेलोन का बड़ा खुलासा, एक दिन में पीते हैं 80 सिगरेट

Mumbai. हॉलीवुड(hollywood) के पॉपुलर रैपर पोस्ट मेलोन (Rapper Post Malone) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते है। हाल में उनकी लाइफ से जुड़ा बड़ा अपडेट(Post Malone Life Update) सामने आया है। खबरें है कि पोस्ट मेलोन एक दिन में 80 सिग्रेट(cigarette) तक का सेवन कर लेते हैं। ये खबर सुनकर हर कोई चौंक रहा है। किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन ये बात सच है। इसकी जानकारी खुद पोस्ट मेलोन ने दी है। फैंस ये खबर सुनने के बाद उनके स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by @postmalone



धूम्रपान की आदत के बारे में ये कहा



हाल ही में एक इंटरव्यू(Post Malone Interview)  में पोस्ट मेलोन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने एक दिन में सबसे ज्यादा सिगरेट 80 पी थी। आगे पोस्ट मेलोन ने बताया कि हकीकत में एक डरावने दिन पर, एक डरावने दिन और एक अच्छे दिन के बीच एक बहुत ही महीन रेखा होती है। उनका कहना है कि वे एक दिन में कम से कम 80 सिगरेट का सेवन कर लेते हैं। 



मेरा पीसी और मेरा मैजिक है साथ



26 साल के रैपर पोस्ट मेलोन ने बताया कि मैं पहले धूम्रपान करता था, लेकिन अब में नहीं करता हूं। अब मेरे पास एक खास जगह है। इसमें कुछ नहीं सिर्फ मेरा पीसी और मेरा मैजिक है। 




View this post on Instagram

A post shared by @postmalone



कौन हैं पोस्ट मेलोन ?



पोस्ट मेलोन का जन्म 4 जुलाई, 1995 हो हुआ। वे एक अमेरिकी रैपर (American rapper), गायक, गीतकार(lyricist) और रिकॉर्ड निर्माता(record producer) हैं। पोस्ट मेलोन अपने अलग-अलग मुखर स्टाइल के लिए जाने जाते है। उन्होंने पॉप, आर एंड बी, हिप हॉप और ट्रैप की शैलियों और उपजातियों के सम्मिश्रण के लिए प्रशंसा प्राप्त की है। मेलोन ने 2013 में अपने संगीत करियर की शुरुआत की।  2015 के पहले एकल "व्हाइट इवरसन"(White Iverson) से पहचान हासिल की। 




View this post on Instagram

A post shared by @postmalone


Lyricist पोस्ट मेलोन हॉलीवुड Chain Smoker Post Malone American rapper Post Malone Life Update Mumbai Rapper Post Malone cigarette Hollywood