Mumbai. साउथ एक्टर महेश बाबू हाल ही में दिए अपने एक बड़े बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल महेश, फिल्म मेजर के ट्रेलर रिलीज के दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता, इसलिए मैं बॉलीवुड में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। उनके इस बयान ने बवाल मचा दिया है। अब महेश ने अपने उस बयान को लेकर सफाई दी है।
मैं साउथ की फिल्मों में कम्फर्टेबल
महेश ने कहा- मैं सिनेमा से बहुत प्यार करते हूं। सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं। साउथ फिल्में इसलिए पसंद करता हूं, क्योंकि उनमें मेरी रुचि ज्यादा है और कम्फर्टेबल फील करता हूं। मैं चाहता था कि देशभर के लोग तेलुगु फिल्में देखें। वे फिल्में ऊंचाइयों को छुएं, जैसा मैं चाहता था, वैसा अब हो रहा है, इस चीज से मैं बेहद खुश हूं। मेरा सपना पूरा हो रहा है। महेश ने ये भी बताया कि उनकी अगली फिल्म एसएस राजामौली के साथ होगी, जो पैन इंडिया फिल्म होगी।
A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)
बयान में ये कहा था
महेश, डिरेक्टर अदिवि शेष की मूवी मेजर के ट्रेलर रिलीज के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। तेलुगु सिनेमा ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया हैं। मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का कभी नहीं सोच सकता।
जानें महेश के वर्कफ्रंट बारे
महेश, 2020 में रिलीज हुई फिल्म सारिलेरू निकुवारु (Sarileru Neekevvaru) में नजर आए थे। अब महेश सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Petla) में दिखाई देंगे। ये फिल्म थिएटर्स में 12 मई को रिलीज होगी। हालांकि, ये तो अब वक्त ही बताएगा कि उनके इस बयान के बाद उनकी फिल्म सिनेमाघरों में कितनी कमाई करती है।