MUMBAI:Coffee with Karan में करण जौहर पर लगा जाह्नवी- सारा के बीच भेदभाव करने का आरोप, हुए ट्रोल, फिल्ममेकर ने दिया जबाव

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:Coffee with Karan में करण जौहर पर लगा जाह्नवी- सारा के बीच भेदभाव करने का आरोप, हुए ट्रोल, फिल्ममेकर ने दिया जबाव

Mumbai. फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) की फिल्म 'लाइगर' (Liger Movie) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। लाइगर के ट्रेलर के लॉन्च इवेंट(launch event) में करण भी मूवी के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey)के साथ इवेंट में पहुंचे। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने करण से दो एक्ट्रेस के बीच किए पक्षपात पर सवाल पूछ लिया। ये दो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) है। 




View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)



क्या है मसला?



दरअसल करण के शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी और सारा एक साथ नजर आई थीं। इस एपिसोड में करण का सारा की तरफ बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। दर्शकों के कहना है कि इस एपिसोड में करण जाह्नवी को फेवर करते दिख रहे है। जबकि वो सारा से अच्छे से पेश नहीं आ रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)



खराब सवाल पूछने पर लगाया इल्जाम



दर्शकों ने करण पर ये भी इल्जाम लगाया है कि उन्होंने शो में जानबूझकर सारा से खराब सवाल पूछे है। इस वजह से फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। अब इस सब पर करण ने सफाई दी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)



करण ने दिया जबाव



फैंस के सवालों के जबाव में करण ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि जाह्नवी दोनों राउंड्स हार गई थीं। मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है दर्शकों ने मुझे गलत समझ लिया है। मैं उन दोनों से बेहद प्यार करता हूं। जब वो बहुत छोटी थी तब से ही मैं उन्हें जानता हूं। करण का सारा की तरफ ऐसा बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। हालांकि करण ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है।




View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


Ananya Pandey विजय देवरकोंडा जाह्नवी कपूर Mumbai लॉन्च इवेंट Liger Movie Bollywood अनन्या पांडे Vijay Deverakonda jhanvi kapoor launch event फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म लाइगर ट्रेलर सारा अली खान sara ali khan filmmaker Karan Johar