मुंबई में कोरोना: 92 साल की लता मंगेशकर में हल्के लक्षण; कई सेलिब्रिटीज पॉजिटिव

author-image
एडिट
New Update
मुंबई में कोरोना: 92 साल की लता मंगेशकर में हल्के लक्षण; कई सेलिब्रिटीज पॉजिटिव

मुंबई. यहां कोरोना के चलते एक बार फिर हालात बिगड़ रहे हैं। अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर (92) में कोरोना हल्के लक्षण देखे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लता की तबीयत कुछ महीनों पहले भी खराब हुई थी। नवंबर 2019 में भी उन्हें सांस लेने में समस्या थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी संक्रमित हो गई हैं। 



Lata Modi



सुजैन की पोस्ट: ऋतिक की एक्स वाइफ कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- कोविड-19 को 2 साल तक चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। कल रात मेरा कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।




View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)



इन सेलेब्स को कोरोना: नेहा पेंडसे, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और वीर दास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जाह्नवी के फैमिली मेंबर अर्जुन कपूर, अंशुला, रिया और करण बुलानी जो कोरोना की चपेट में आए थो, अब ठीक हो गए हैं। ईशा गुप्ता, मानवी गगरू, अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी, मधुर भंडारकर, नफीसा अली, सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत, स्वरा भास्कर और उनकी पूरी फैमिली, मिमी चक्रवर्ती, एकता कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल, नकुल मेहता और उनकी फैमिली, शिखा सिंह, वरुण सूद, सुमोना चक्रवर्ती, दृष्‍ट‍ि धामी, जॉन अब्राहम, नौरा फतेही और श‍िल्‍पा शिरोडकर समेत कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


बॉलीवुड सेलिब्रिटीज Bollywood Celebrities कोरोना संक्रमण Omicron Third Wave मुंबई corona infection Mumbai लता मंगेशकर कोरोनावायरस The Sootr तीसरी लहर lata mangeshkar Coronavirus ओमिक्रॉन