आर्यन खान: HC से नहीं मिली बेल, वकील बोले- युवा लड़के हैं, सुधरने का मौका मिले

author-image
एडिट
New Update
आर्यन खान: HC से नहीं मिली बेल, वकील बोले- युवा लड़के हैं, सुधरने का मौका मिले

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में गिरफ्तार (Arrest) शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका (Bail Petition) पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज (26 अक्टूबर) सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है। बुधवार को अब इस मामले की सुनवाई होगी। आर्यन ने 20 अक्टूबर को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस (NDPS) कानून के तहत बेल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले मामले में दायर याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारिज करते हुए आर्यन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन केस में पैरवी की।

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलीलें

  • जहां तक ​​मेरा सवाल है, कोई बरामदगी नहीं है, कोई सेवन नहीं हुआ है और ना ही कोई मेडिकल टेस्ट हुआ है। अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस था जो उसके जूते से बरामद किया गया था। मर्चेंट इससे इनकार कर रहा है। मुझ कोई चिंता नहीं है, सिवाय इसके कि वह मेरे दोस्त हैं।'

  • मेरा मामला Conscious Possession का नहीं है। किसी के जूते में क्या था या कहीं भी मेरी चिंता नहीं है। जो बरामद किया गया वह छोटा सा- छह ग्राम था. यह मात्रा मुझे हिरासत में रखने के लिए काफी नहीं है। कई अन्य बिचौलियों और व्यावसायिक मात्रा के साथ पाए गए हैं।
  • यह (Drug) मेरे नियंत्रण में नहीं था। अरबाज मर्चेंट के जूते में क्या पाया गया था? अरबाज मेरा नौकर नहीं है, वह मेरे नियंत्रण में नहीं है, इसलिए कोई साजिश नहीं है।
  • ज्यादा से ज्यादा आप मुझे अरबाज और आरोपी नंबर 17 के साथ जोड़ सकते हैं लेकिन बरामदगी के बाद. लेकिन मैं किसी और के साथ नहीं जुड़ा हूं।
  • ये युवा लड़के हैं. उन्हें रिहैब के लिए भेजा जा सकता है और ट्रायल के लिए भेजने की जरूरत नहीं है।
  • आरोपी नंबर 17 (अचित कुमार) कॉलेज छात्र है, जो रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। उनमें से A17 आर्यन खान का दोस्त है, जिसके साथ वह ऑनलाइन पोकर खेल रहा था। बस यह कम्यूनिकेशन था, उस कम्यूनिकेशन के आधार पर उनके कनेक्शन बताए गए हैं।
  • इस कम्यूनिकेश के अलावा कुछ नहीं है। आर्यन खान से चैट के बारे में पूछा गया और उसके कहा कि वह ऑनलाइन गेम की वजह से जानता है। आजकल बहुत सारे ऑनलाइन गेम हैं। हमारे पास ऑनलाइन पोकर, ऑनलाइन क्रिकेट है।  
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से इनकार

    स्पेशल कोर्ट से पिटीशन खारिज होने के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे हाईकोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने 26 अक्टूबर को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ। आर्यन के वकील ने बताया था कि हमने अदालत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया।

    3 हफ्ते से गिरफ्तार हैं आर्यन

    ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत अर्जी मजिस्ट्रेट और स्पेशल NDPS कोर्ट दोनों खारिज कर चुके हैं। आर्यन 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे, लिहाजा वे 3 हफ्ते से ज्यादा वक्त से हिरासत में हैं। इसी बीच शाहरुख खान 21 अक्टूबर को पहली बार अपने बेटे से मुंबई के आर्थर रोड जेल में मिले मिलने पहुंचे थे।

    2 अक्टूबर को हुई थी छापेमारी

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज रेव पार्टी में एक छापेमारी (Raid) के बाद गिरफ्तार किया था। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुआई में हुई इस छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए कैश जब्त किए थे। हालांकि, इस दौरान आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला था।

    NCB इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आर्यनके मोबाइल फोन पर मिले वॉट्सऐप चैट के आधार पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।

    हाईकोर्ट The Sootr Bombay High Court aryan khan आर्यन खान जमानत याचिका पर सुनवाई Investigation मुंबई Hearing Bail Petition cruise drugs case क्रूज ड्रग्स केस NCB