डाबर का ऐड: 'लेस्बियन जोड़े' को दिखाया करवाचौथ मनाते, नरोत्तम बोले- कार्रवाई करेंगे

author-image
एडिट
New Update
डाबर का ऐड: 'लेस्बियन जोड़े' को दिखाया करवाचौथ मनाते, नरोत्तम बोले- कार्रवाई करेंगे

भोपाल. देश में करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। इस मौके पर महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। लेकिन करवाचौथ से जुड़ा डाबर (Dabur Ad) का एक विज्ञापन बवाल का कारण बन गया है। इस विज्ञापन में डाबर ने लेस्बियन महिला कपल (Lesbian Couple) को करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए दिखाया है। हालांकि, डाबर ने इस ऐड पर माफी मांग ली है। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हिन्दू धर्म के धार्मिक त्योहारों के लिए ही आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो-फोटो जारी किए जाते हैं।

डाबर का ऐड कैंपेन

डाबर की मार्केटिंग टीम ने करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए एक ऐड कैंपेन बनाया। ऐड कैंपेन में समलैंगिक रिश्ते को करवा चौथ के परिदृश्य में दिखाया गया है। विज्ञापन में दो लड़कियां हैं। एक लड़की, दूसरे के चेहरे पर ब्लीच फेस पैक लगा रही है और दोनों आपस में करवा चौथ के महत्व के बारे में बात कर रही हैं। इसके बाद दोनों औरतें छलनी से चांद देखती हैं। ऐड के अंत में एक बैकग्राउंड आवाज आती है जो कहती है, 'जब ऐसा हो निखार आपका तो दुनिया की सोच कैसे ना बदले'।

डाबर ने मांगी माफी

इस ऐड का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। लोगों ने इस विज्ञापन को हिंदू विरोधी बताकर डाबर का बहिष्कार करने का बात की। वहीं, LGBT लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर खुशी जाहिर की है। इस बीच ऐड पर अपनी किरकिरी होते देख डाबर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावनाएं आहत होने पर दुख जताया है और माफी मांगी है।

हमारे धर्म का ही मजाक क्यों- गृहमंत्री

गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने डाबर कंपनी के करवा चौथ के विज्ञापन को लेकर ऐतराज जताया था। 25 अक्टूबर को उन्होंने कहा कि डाबर के विज्ञापन को इसलिए भी गम्भीर विषय मानता हूं कि हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर ही ऐसे विज्ञापन जारी किए जाते हैं। आज समलैंगिक या लेस्बियन को व्रत करते हुए दिखा रहे हैं। कल फिर लड़कों (गे) को शादी करते हुए दिखाएंगे। 

उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन हमारी भावनाओं को आहत करते हैं। किसी और धर्म की भावनाओं के साथ कोई ऐसा करके बताए, हमारी भावनाएं आहत क्यों की जाती हैं? उन्‍होंने कहा कि मैंने डीजीपी को डाबर वाले मामले में निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षण कराएं और उन्‍हें बताएं कि इसे हटाएं वरना हम कार्रवाई करेंगे।'

karwa chowth ad Dabur ad नरोत्तम करवाचौथ The Sootr लेस्बियन जोड़े dabur lesbain ad Karvachauth lesbian couple celebrating