MUMBAI: पहलवान और एक्टर दारा सिंह की Death Anniversary, हनुमान के किरदार से मिली थी देशभर में पहचान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: पहलवान और एक्टर दारा सिंह की Death Anniversary, हनुमान के किरदार से मिली थी देशभर में पहचान

Mumbai. पहलवान (Wrestler) और बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) दारा सिंह ( Dara Singh)) की आज 10वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। उनका निधन 12 जुलाई 2021 को 84 साल की उम्र में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में  500 से ज्यादा रेसलिंग मैच खेले है। इसमें हमेशा उन्होंने जीत हासिल की। वो कभी एक भी मैच नहीं हारे। उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है। दारा ने 10 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (World Heavyweight Championship) हासिल की है।  1996 में हाल ऑफ फेम, 2018 में WWE हॉल ऑफ फेम से भी उन्हें नवाजा जा चुका है।  





यहां हुआ था जन्म 





दारा का जन्म 19 नवंबर 1928 को अमृतसर (Amritsar) में हुआ था। उनके पिता का नाम सूरत सिंह रंधावा और मां का बलवंत कौर था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगापुर से की थी। वो महज 19 साल की उम्र में ही सिंगापुर चले गए थे। वो वहां ड्रम मैन्युफैक्चरिंग मिल (Drum Manufacturing Mill) में काम करने लगे थे। 





इस साल रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम





दारा ने फिल्म 'संगदिल'(Sangdil)से फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी ये फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी। उन्होंने  हिंदी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है। इसके अलावा भी वे कई फिल्मों में नजर आए। इसमें किंग कॉन्ग,जब वी मैट,दिल अपना पंजाबी,क्या होगा निम्मो का,पारिवारिक व्यवसाय,सीमा हिन्दुस्तान की    ,कल हो न हो



समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। दारा ने लगभग 500 ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की हैं।





इस किरदार ने दिलाई पहचान





दारा कई फिल्मों में काम कर चुके है। लेकिन असली पहचान उन्हें हनुमान (Hanuman) के किरदार से मिली थी।  उन्होंने 1980 में रामानंद सागर के सीरियल रामायण में हनुमान का रोल प्ले किया था। उनके इस किरदार को दुनियाभर ने बहुत पसंद किया था। 





इनसे हुई थी शादी





दारा सिंह ने दो शादियां की हैं।  उन्होंने 1942 में  बचनो कौर (Bachno Kaur) से शादी की थी। लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक चला नहीं और फिर दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। इसके बाद दारा ने 1961 में सुरजीत कौर रंधावा (Surjit Kaur Randhawa)से शादी की। दोनों शादियों से उनके 6 बच्चे हैं।





इस साल हुआ था निधन





दारा का निधन  12 जुलाई 2012 को हार्ट अटैक (heart attack) आने की वजह से हुआ था।  



 



Bollywood Hanuman पहलवान Wrestler bollywood actor बॉलीवुड एक्टर Mumbai death anniversary पुण्यतिथि Dara Singh World Heavyweight Championship दारा सिंह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हनुमान