MUMBAI: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती ने पछाड़ा आलिया और करीना को, UGC contest में आई फर्स्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती ने पछाड़ा आलिया और करीना को, UGC contest में आई फर्स्ट

MUMBAI. बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दीपिका अपनी खूबसूरती को लेकर छाई हुई हैं। दरअसल, UGC के एक प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस नंबर-1 रैंक पर आई हैं। इस खबर को सुनते ही दीपिका के फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने मिल रहा है। 



इन एक्टर्स को छोड़ा पीछे..



रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका (Deepika Padukone Numner-1st Rank) ने कई बॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़ते हुए 79.68% वोट हासिल किए। इस दौरान एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान और करीना कपूर खान को भी पीछे छोड़ दिया। ये कॉन्टेस्ट 8 अगस्त से 22 अगस्त तक चला था।



इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका 



दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहरुख खान दिखेंगे। वहीं खबरें आ रही हैं कि वे फिल्म आदिपुरुष में भी दिखेंगी। इसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास भी होंगे। इसके अलावा दीपिका ब्रहमास्त्र के सीक्वल में नजर आएंगी।


Ranveer Singh बॉलीवुड Bollywood रणबीर कपूर आमिर खान दीपिका पादुकोण Kareena Kapoor Khan रैंक-1 Deepika Padukon यूजीसी कॉन्टेस्ट Rank-1 UGC Contest Amir Khan Kapoor Ranbir आलिया भट्ट रणवीर सिंह करीना कपूर खान Alia bhatt