MP में कंगना का विरोध: 'आजादी' वाले बयान पर इंदौर, छिंदवाड़ा में FIR दर्ज करने की मांग

author-image
एडिट
New Update
MP में कंगना का विरोध: 'आजादी' वाले बयान पर इंदौर, छिंदवाड़ा में FIR दर्ज करने की मांग

छिंदवाड़ा/इंदौर. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Controversy) ने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया है। उनका कहना है कि देश को 2014 में असली आजादी मिली है। कंगना के इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) और इंदौर के लोगों ने कंगना पर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार देर रात इंदौर (Congress) में कांग्रेस के पदाधिकारी थाने पहुंचे और उन्होंने कंगना (Action on Kangana) पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की। जबकि छिंदवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Ganatantra Party) ने कंगना के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

शहीदों का अपमान किया है- युवा कांग्रेस

इंदौर (Indore) में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि कंगना ने अपने बयान से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को अपमान किया है। शहीदों की शहादत को अपमानित किया है। इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मामले में वे कोर्ट में परिवाद भी दायर करेंगे। 

GGP के IT सेल ने कराई शिकायत

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी ने कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा कि कंगना के बयान से भारत के वीर सपूतों का अपमान है। अपनी शिकायत में सुभाष बेलवंशी ने तत्काल मुंबई पुलिस से कंगना राणावत खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

controversey 2014 में असली आजादी कंगना की आजादी कंगना का विरोध Gondwana Ganatantra Party Chhindwara Action on Kangana छिंदवाड़ा Kangana Ranaut Controversy The Sootr