देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने कर ली सगाई, ये है फोटो का सच

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने कर ली सगाई, ये है फोटो का सच

टीवी की मशहूर बहू और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिससे उनके फैंस को चौंक गए थे। खबरें उड़ने लगीं कि उन्होंने विशाल सिंह से सगाई कर ली है। इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट परर वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं फोटोज में देवोलीना अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं थीं। लेकिन अब इस फोटो की सच्चाई सामने आई है। 



देवोलीना ने विशाल के साथ रिंग फ्लॉन्ट की: इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विशाल ने लिखा था, इट्स ऑफिशियल। इसी के साथ उन्होंने रिंग और दिल वाली इमोजी भी कैप्शन में पोस्ट की थी। तो वहीं देवोलीना ने भी इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, आखिरकार आई लव यू विशू। इसके बाद फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दीं लेकिन इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।




View this post on Instagram

A post shared by Vishal Singh (विशाल सिंह) (@vishal.singh786)



ये है फोटो की सच्चाई: देवोलीना और विशाल ने सगाई नहीं की है बल्कि दोनों एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खास तरीके फैंस को दी थी। सगाई की खबरें आने के बाद देवोलीना ने खुद सच्चाई बताई है। ये फोटोज उनके प्रोजेक्ट के बिहाइंड द स्क्रीन के पलों का हिस्सा हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)



बिग बॉस 15 में विशाल ने किया था सपोर्ट: देवोलीना और विशाल की बात करें तो दोनों ने सीरियल साथ निभाना साथिया में काम किया था। शो में दोनों के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था। बिग बॉस 15 में देवोलीना को सपोर्ट करने के लिए विशाल सिंह आए थे. तब एक्ट्रेस ने विशाल को अपना अच्छा दोस्त बताया था।


Vishal Singh truth Engagement साथ निभाना साथिया सगाई की सच्चाई saath nihaana sathiya actress ring ceremony Devoleena Bhattacharjee देवोलीना भट्टाचार्जी विशाल सिंह