धर्मा प्रोडक्शन पर लगा कहानी चोरी का आरोप, याचिका दाखिल, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
धर्मा प्रोडक्शन पर लगा कहानी चोरी का आरोप, याचिका दाखिल, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग  

Mumbai. फिल्म जुग जुग जियो(Jugjugg Jeeyo movie) अपनी रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में है। इस फिल्म पर पहले गाना चोरी करने का आरोप लगा था। इसके बाद इसमें कहानी कॉपी(story copy) करने तक का भी आरोप लग चुका है। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरें है कि रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) ने एक ऑडर पास किया है। इसमें ये कहा गया है कि फिल्म की रिलीज (Jugjugg Jeeyo movie release date) से पहले कोर्ट में स्क्रीनिंग(screening) की जाएगी। 



विशाल सिंह ने लगाया कहानी पर कॉपी करने का आरोप 



विशाल सिंह(Vishal Singh) ने कोर्ट में  इस मामले को लेकर याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि धर्मा प्रोडक्शन(Dharma Production) और करण जौहर( Director Karan Johar) ने उनकी कहानी को कॉपी करके 'जुग जुग जियो' फिल्म बनाई है। उन्होंने बिना इजाजत के उनकी कहानी का इस्तेमाल कर 'जुग जुग जियो'नाम की फिल्म बना दी। इस वजह से विशाल ने  फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने  1.5 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मांगा है।  



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



रिलीज से पहले की अदालत में स्क्रीनिंग करने की मांग



विशाल सिंह ने ये भी मांग की है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले इसकी स्क्रीनिंग कोर्ट (Jugjugg Jeeyo screening in court)में होनी चाहिए। अदालत में विशाल की मांग को पूरा करने के लिए  21 जून को कोर्ट में फिल्म की स्क्रीमिंग करने के आदेश जारी किए गए। 



विशाल ने बताया कि उन्होंने पन्नी रानी नाम से एक कहानी लिखी थी। इस बीच उनका कॉन्टेक्ट धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड सौमेन मिश्रा से हुआ। विशाल ने  अपनी कहानी उनका बताई। प्रोडक्शन को उनका कहानी पसंद आई और उन्होंने उस कहानी पर फिल्म बनाने की बात भी कही थी। लेकिन बाद में प्रोडक्शन ने इस कहानी का उपयोग कर जुग जुग जियो के नाम से फिल्म बना दी। 



इस दिन होगी रिलीज



फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरो में(Jug jugg Jeeyo release date) 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म को राज मेहता(Raj Mehta) ने डायरेक्शन दिया है। जबकि करण ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण, कियारा, अनिल कपूर(Anil Kapoor), नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा नजर आएंगे। 






 


Dharma Production Vishal Singh Ranchi Civil Court story copy Bollywood जुग जुग जियो करण जौहर Jugjugg Jeeyo Mumbai Karan Johar रांची सिविल कोर्ट धर्मा प्रोडक्शन विशाल सिंह