Celebrity kid: दीया मिर्जा ने 4 महीने पूरे होने पर दिखाई बेटे की झलक, इमोशनल पोस्ट किया शेयर

author-image
एडिट
New Update
Celebrity kid: दीया मिर्जा ने 4 महीने पूरे होने पर दिखाई बेटे की झलक, इमोशनल पोस्ट किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) मां बनने के बाद अक्सर अपने बेटे के साथ नजर आती रही हैं। बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं दिया ने अब एक नया पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बेटे अव्यान की पहली झलक दिखाई है। दीया ने अव्यान के चार महीने पूरे होने पर ये प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दीया ने लिखा इमोशनल नोट

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर बेटे संग फोटो शेयर की है। इसमें वे अपने बेटे का हाथ थामी नजर आ रही हैं. उनके बेटे का साइड फेस नजर आ रहा है।दीया ने बेटे की ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- हमारा नन्हा मोगली आज 4 महीने का पूरा हो गया। भगवान करें कि आप इस दुनिया की अनंत खूबसूरती का दीदार करें और दुनिया के जादू से रूबरू हो. मेरे जीवन का चक्र तो तुमसे ही पूरा होता है।

शादी के 4 महीने बाद दिया बेटे को जन्म

दीया ने इसी साल 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी की थी। शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून पर मालदीव गईं दीया ने प्रेग्नेंसी का खुलासा भी कर दिया था और उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। 14 मई को उन्होंने बेटे अव्यान को जन्म दिया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Avyaan Dia Mirza Son picture