Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी करेंगी कमबैक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी करेंगी कमबैक

Mumbai. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है। सूत्रों के मुताबिक शो में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani) शो में कमबैक कर सकतीं हैं। ये खबर सुनकर फैंस (fans) खुश हो गए है। बता दें हाल ही में खबरें आई थी कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) शो छोड़ने वाले है, जिसके बाद दर्शन काफी दुखी हो गए थे। 



2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं थीं



शो में जेठालाल (jethalal) की वाइफ (wife) बनीं दिशा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2017 में मैटरनिटी लीव (maternity leave) पर गईं थीं।  इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। लेकिन अब वे शो में कमबैक करने वाली हैं। हालांकि खबरें है तो ये भी है कि शो में कमबैक करने के लिए कि उन्होंने शो के मेकर्स से कुछ शर्ते रखी है। 



उनकी शर्तें



शो में वापस आने के लिए दिशा ने मेकर्स के सामने शर्त (Condition) रखी है कि वे हर एपिसोड का 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी। दूसरी शर्ते ये कि वे सर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी। जबकि तीसरी शर्त है कि सेट पर उन्हें अपने बच्चे के लिए नर्सरी चाहिए। हांलाकि अभी तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि मेकर्स ने दिशा की इन शर्तों को स्वीकार करेंगी या नहीं। 



तारक ने छोड़ा शो



कुछ समय पहले खबरे सामने आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से जेठालाल’ (Jethalal) के अजीज दोस्त तारक मेहता यानी शैलेष लोढ़ा अब शो में नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि सैलेश जल्दी ही किसी नए शो में दिखाई देंगे।  इसी कारण से उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का मन बना लिया है। 




Maternity Leave Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बॉलीवुड मुंबई Bollywood जेठालाल दिशा वकानी Mumbai jethalal Disha Vakani मैटरनिटी लीव तारक मेहता का उल्टा चश्मा