Mumbai. फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर के आल्ट बालाजी (ALT Balaji) के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ एकता के शो ‘लॉकअप’ को 300 मिलियन व्यूज मिले। रियलिटी शो ‘लॉकअप’ को कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं। यह शो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एकता ने फैंस को यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए दी। एकता की इस अचीवमेंट्स पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक शुभकामनाएं दें रहे हैं।
‘लॉकअप’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाई धूम
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत के शो लॉकअप को 300 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। शो की होस्ट कंगना ने कैदियों को ये गुड न्यूज दी है। दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आ रहा है। शो ‘लॉकअप’ एकता कपूर के आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 24X7 ऑनलाइन स्ट्रीम होता है। लॉकअप एक ऐसा शो है, जहां 24x7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाती है।
OTT प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी के 5 साल पूरे
एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी के पांच साल पूरे हो चुके हैं। इस समय एकता के लिए डबल खुशियां हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस ऐप का इस्तेमाल कर खूब मजे ले रहे हैं। वहीं, एकता के इस डबल अचीवमेंट्स पर टेलीवीजन के कई सितारों से लेकर फैंस तक मुबारकबाद दे रहे हैं। शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)