ड्रग्स केस: दिल्ली, गुजरात, MP में भी जांच; आरोप- क्रूज गलत तरीके से ऑपरेट हो रहा था

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स केस: दिल्ली, गुजरात, MP में भी जांच; आरोप- क्रूज गलत तरीके से ऑपरेट हो रहा था

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मुंबई नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB) के साथ अब दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात की NCB टीमें भी इस इन्वेस्टिगेशन में जुड़ गई हैं। ये टीमें 4 लोगों को लेकर मुंबई NCB के ऑफिस पहुंचीं। इन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, इसकी पुष्टि NCB की ओर से नहीं की गई। अब तक सिर्फ 11 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इनमें आर्यन समेत 8 लोग क्रूज से, अरबाज मर्चेंट का दोस्त श्रेयस, 1 शख्स जोगेश्वरी से और 1 ओडिशा से गिरफ्तार हुए हैं। आर्यन समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं।

क्रूज गैरकानूनी ढंग से ऑपरेट हो रहा था

ड्रग्स केस में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की गई थी। अब ये जानकारी सामने आ रही है कि क्रूज गैरकानूनी तरीके से भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेट (Operate) हो रहा था। खास बात यह है कि इस जहाज का कांट्रेक्ट IRCTC और बुक माई शो (BMS) जैसी नामचीन कंपनियों के साथ था। सवाल यह उठ रहा है कि कैसे एक क्रूज बिना पूरी अनुमति के ऑपरेट कर रहा था। इस क्रूज लाइनर पर एक साथ 2000 लोग यात्रा कर सकते हैं। डीजी शिपिंग अमिताभ कुमार ने एक अखबार को बताया कि क्रूज लाइनर कॉर्डेलिया ने भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी, लेकिन टेक्नीकल इश्यूज से उन्हें अनुमति नहीं मिली।

शाहरुख को इंडस्ट्री का सपोर्ट

इस वक्त में शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने शाहरुख से फोन पर बात की। इससे पहले जिस दिन (3 अक्टूबर को) आर्यन गिरफ्तार हुए थे, उस शाम सलमान खान शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचे थे।

आर्यन के सामने बैठाकर की जाएगी ड्रग पैडलर से पूछताछ

मामले में NCB ने एक पैडलर और श्रेयस को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस, अरबाज का अच्छा दोस्त बताया जा रहा है और उसके पास काफी ड्रग्स बरामद हुई है। 

आरोपियों ने डार्क वेब से आर्डर की थी ड्रग्स

पकड़े गए पैडलर से पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का आर्डर उसे 'डार्क नेट' पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था। 'डार्क नेट' इंटरनेट की वह काली दुनिया है, जहां आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसमें आर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। 

समीर वानखेड़े बोले- मशहूर होना नियमों को तोड़ने का अधिकार नहीं देता

हिरासत की अवधि बढ़ने के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि मशहूर होने का मतलब ये नहीं है कि आपको नियम तोड़ना का अधिकार मिल जाता है। इस दौरान समीर और उनकी टीम पर बॉलीवुड को टारगेट करने के भी आरोप लग रहे हैं। इस पर वानखेड़े ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां यह कहा गया कि हम बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तथ्यों पर बात करते हैं और सबसे ज्यादा अहम हैं आंकड़े।

MP allegation मुंबई ड्रग्स केस Mumbai Drugs Case Investigation जांच का दायरा बढ़ा गुजरात में जांच मप्र दिल्ली The Sootr Gujarat Delhi operating incorrectly Cruise
Advertisment