Mumbai. इस समय इंटरनेट पर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) छाए हुए हैं। वे दुनियाभर में पॉपुलर हैं। अब्दु ने फैंस के साथ-साथ कई बड़े सितारों का दिल जीत लिया है। वे अपनी कद काठी और क्यूट लुक्स के लिए जाने जाते हैं। बता दें ताजिक सिंगर अब्दु रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर (world's smallest singer Abdu Rozik) हैं।
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
तजाकिस्तान के रहने वाले हैं Abdu
अब्दु का जन्म 18 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान(Tajikistan) के Gishdarva गांव में हुआ था। वे 18 साल के हैं। अब्दु वैसे तो एक रैप सिंगर हैं, लेकिन उनका सिंगिंग टैलेंट कमाल का है। इनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) में दर्ज है। उन्हें रैप गाना Ohi Dili Zor से दुनियाभर में खूब पॉप्युलैरिटी मिली है।
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
Abdu का है यूट्यूब चैनल
अब्दु का एक यूट्यूब चैनल (Abdu You tube channel) भी है। चैनल का नाम Avlod media है। इस पर वे तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते है। उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। जबकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) पर 2.6M फॉलोअर्स हैं। वे सिंगर होने के साथ ब्लॉगर, बॉक्सर(boxer) भी हैं।
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
इसलिए रुकी हाइट
अब्दु भले ही दुनियाभर में पॉपुलर हैं लेकिन बचपन में हुई ट्रैजिडी को वे शायद ही कभी भुला सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि उनकी हाईट और उनकी ग्रोथ क्यों रुक गई हैं....
अब्दु को बचपन में रिकेट्स (Rickets) नाम की बीमारी हो गई थी। ये बीमारी शरीर में कैल्शियम और विटमिन डी की कमी से होती है। रिकेट्स एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बच्चों की हड्डियों की ग्रोथ (bones growth) रुक जाती है। इससे हड्डियों में दर्द, खराब ग्रोथ, नरम और कमजोर हड्डियां जैसी चीजें देखने को मिलती हैं। इस बीमारी से जूझने के बाद अब्दु की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनका ट्रीटमेंट सही से नहीं हो पाया था। सूत्रों के मुताबिक अब्दु की हाइट 3 फीट 2 इंच है।
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)