/sootr/media/post_banners/20d767b415b0ae9bc3f843110683b576a08f2b7325ad9affaa938c8a5c320c82.jpeg)
Mumbai.कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)शुरू हो चुका है। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सही जवाब देने के बाद दुलीचंद अग्रवाल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के सामने हॉट सीट पर पहुंचे। सवाल-जबाव का सिलसिला शुरु हुआ। 25 लाख रुपए तक दुलीचंद (Dulichand) कॉन्फिडेंस सारे सवालों का जबाव देते नजर आए। लेकिन 50 लाख के सवाल पर आते-आते वो अटक गए।
50 लाख के सवाल पर अटके दुलीचंद
अमिताभ ने दुलीचंद से चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि 1953 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था? इसके साथ उन्होंने चार ऑप्शन भी दिए।
ये ऑप्शन थे...
- नेपाल
इस पश्न की सही जवाब ऑप्शन 'D'यानी सूडान था।
लाइफलाइन का इस्तेमाल कर दिया इसका सही जवाब
50 लाख के इस सवाल का जवाव देने के लिए दुलीचंद ने 50:50 लाइफलाइन ली। लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने अपना जवाब दिया। इसके बाद अमिताभ ने उन्हें बताया कि उन्होंने सही जवाब दिया है, इतने में दुलीचंद करते है कि अरे मेरी लाइफलाइन बेकार हो गई, सर। मैंने ये पढ़ा था, लेकिन मैं कन्फ्यूज हो गया था। दुलीचंद ने बिग बी को बताया कि वो लगभग 21 सालों से शो में आने की कोशिश कर रहे थे। अब उनकी 21 सालों की शो में आने की तपस्या पूरी हो गई है।